[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में17.50 लाख की पेयजल योजना का लोकार्पण:दुधवा ठाडेशवर गौशाला के पहले वार्षिकोत्सव में हुआ लोकार्पण, विधायक ने दी योजना की जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में17.50 लाख की पेयजल योजना का लोकार्पण:दुधवा ठाडेशवर गौशाला के पहले वार्षिकोत्सव में हुआ लोकार्पण, विधायक ने दी योजना की जानकारी

खेतड़ी में17.50 लाख की पेयजल योजना का लोकार्पण:दुधवा ठाडेशवर गौशाला के पहले वार्षिकोत्सव में हुआ लोकार्पण, विधायक ने दी योजना की जानकारी

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के दुधवा गांव में बाबा ठाडेशवर गोशाला का पहला वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक धर्मपाल गुर्जर, सरपंच राजबाला देवी मौजूद रहे। अतिथियों ने 17.50 लाख रुपए की लागत से बनी पेयजल योजना का लोकार्पण किया।

विधायक ने किया पेयजल योजना का लोकार्पण।

इस दौरान विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र पहाड़ी होने के कारण पेयजल की गंभीर समस्या का सामना कर रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में खेतड़ी को कुंभाराम नहर परियोजना से जोड़ा गया था, लेकिन अधिकांश गांवों तक पानी नहीं पहुंच पाया है।

विधायक ने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के अजीत सागर बांध, मोड़ी ईलाखर बांध, रंवा बांध और काला भूजा बांध को ‘जीवनदायिनी’ बताया। विधायक ने कहा कि इन बांधों में पानी न होने से क्षेत्र में पेयजल का संकट गहरा गया है। यमुना का पानी आने पर इन चारों बांधों को नहर से जोड़कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर अशोक शर्मा, महेश चंदेला, पूर्व सरपंच मोहर सिंह, विजय सिंह, राजमल, जयसिंह, सुरेश, मंजीत लाठर, बबलू अवाना, राजेश यादव, मुंशी राम, दयानंद, सतपाल, प्रभू गुर्जर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles