झुंझुनूं में वीरांगना अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी:शहीद स्मारक पर कब्जे का आरोप, समर्थन में आए सर्व समाज के लोग
झुंझुनूं में वीरांगना अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी:शहीद स्मारक पर कब्जे का आरोप, समर्थन में आए सर्व समाज के लोग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए कैप्टन फैज मोहम्मद की प्रतिमा (स्मारक) स्थापना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अपनी मांग को लेकर शहीद की वीरांगना जैतून बानो झुंझुनूं शहीद स्मारक के सामने अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ गई हैं। उनके समर्थन में सर्व समाज के लोग भी धरने पर उतर आए हैं। मामला सूरजगढ़ उपखंड के बानवास गांव का है, जहां जमीन के मालिकाना हक को लेकर शहीद परिवार और प्रशासन आमने-सामने हैं।
क्या है पूरा मामला
विवाद की जड़ बानवास गांव स्थित वह जमीन है, जहां शहीद परिवार प्रतिमा स्थापित करना चाहता है। परिवार और समर्थकों का दावा है कि यह जमीन उनकी पुश्तैनी और खातेदारी की है, जिस पर वर्षों से उनका कब्जा चला आ रहा है। हाल ही में प्रशासन द्वारा यहां से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद विवाद और गहरा गया। परिवार का कहना है कि प्रशासन बिना उचित जांच-पड़ताल के उनकी जमीन को पंचायत भूमि बता रहा है, जबकि उनके पास मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेज मौजूद हैं।
प्रशासन का दावा – पंचायत भूमि से हटाया अतिक्रमण
वहीं प्रशासन इस जमीन को ग्राम पंचायत की भूमि बता रहा है। सूरजगढ़ एसडीएम दीपक चंदन ने साफ कहा कि कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार की गई है। उनके मुताबिक ग्राम पंचायत की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है और सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर ही कार्रवाई की गई है।
18 कैवेलरी यूनिट का समर्थन
शहीद कैप्टन फैज मोहम्मद 18 कैवेलरी यूनिट के बहादुर अफसर थे। उनके सम्मान में यूनिट के पूर्व रिशालदार कैप्टन एजाज नबी और सूबेदार मोहम्मद रफीक खान विशेष रूप से झुंझुनूं पहुंचे। सूबेदार रफीक खान यूनिट का आधिकारिक पत्र लेकर जिला कलेक्टर से मिले और वीरांगना के पक्ष में दस्तावेज सौंपे। उन्होंने कहा कि कागजात स्पष्ट रूप से परिवार के हक में हैं और प्रशासन को शहीद के सम्मान में कोई बाधा नहीं डालनी चाहिए।
कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुडाना भी धरना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह जमीन परिवार की पुश्तैनी है और यहां स्मारक बनाना उनका संवैधानिक अधिकार है। बुडाना ने आरोप लगाया कि प्रभारी मंत्री द्वारा रिपोर्ट मांगने और वीरांगना की सुनवाई के निर्देश देने के बावजूद स्थानीय प्रशासन हठधर्मिता दिखा रहा है।
आंदोलन जारी रखने का ऐलान
वीरांगना जैतून बानो और उनके समर्थकों ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक शहीद कैप्टन फैज मोहम्मद की प्रतिमा स्थापना का रास्ता साफ नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर लगातार लोगों की भीड़ जुट रही है और माहौल भावुक होता जा रहा है। प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मामला और संवेदनशील होता जा रहा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000506


