[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरसों की फसल में 100 प्रतिशत नुकसान:किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरसों की फसल में 100 प्रतिशत नुकसान:किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

सरसों की फसल में 100 प्रतिशत नुकसान:किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

चिड़ावा : अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी ने पाले से हुए फसल और सब्जी के नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने सरकार से शत प्रतिशत खराब हुई सरसों और सब्जी की फसल के मुआवजे की मांग की है।

सरसों की बालियों में एक भी दाना नहीं बचा

किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल बराला ने बताया कि क्षेत्र में सरसों और सब्जी की फसल को शत प्रतिशत नुकसान हुआ है। किसान सभा द्वारा किए गए सर्वे में पाया गया कि सरसों की बालियों में एक भी दाना नहीं बचा है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। किसानों ने सरकार से तत्काल प्रभाव से फसल खराबे की जांच करवाकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि वे इस नुकसान से उबर सकें।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपते समय अभिभाषक संघ चिड़ावा के अध्यक्ष कपिल चाहर, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला विधि सलाहकार एड. निहाल सिंह महरिया, एड. अमित यादव, सचिव एड. गिरधारी सोनी, एड. विकास खरड़िया, एड. विकास सैनी और एड. रोहिताश महरिया मौजूद रहे। किसान सभा से दरिया सिंह धायल, सुभाष गोदारा सेहीकलां, पवन कुमार, उमराव सिंह और मेघराज जांगिड़ भी उपस्थित थे।

Related Articles