नरहड़ दरगाह का 757वां उर्स शुरू:रस्म-ए-गिलाफ से आगाज, देश भर से जायरीन पहुंचे
नरहड़ दरगाह का 757वां उर्स शुरू:रस्म-ए-गिलाफ से आगाज, देश भर से जायरीन पहुंचे
नरहड़ : झुंझुनूं के नरहड़ स्थित सूफी संत हजरत हाजिब शकरबार शाह पीर बाबा का 757वां सालाना उर्स गुरुवार को रस्म-ए-गिलाफ के साथ शुरू हो गया। तीन दिवसीय इस उर्स में शामिल होने के लिए देश भर से जायरीन नरहड़ पहुंच रहे हैं। जायरीनों और खादिमों में उर्स को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। मन्नतें पूरी होने पर ढोल-नगाड़ों की धुन के साथ चादरें चढ़ाई जा रही हैं। गुरुवार को असर की नमाज के बाद कुरानख्वानी की फातेहा अदा की गई। इस दौरान देश में अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गईं।

महाराष्ट्र के ठाणे से आए पंच निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्रीमहंत श्री काशीनाथ दास महाराज ने भी दरगाह में जियारत की। खादिम अमजद पठान ने उन्हें जियारत करवाई। दरगाह परिसर में बाहर से आए कव्वालों ने अपनी कव्वालियों से समां बांधा।
हजरत हाजिब शकरबार बाबा नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन ने जायरीनों के लिए दरगाह परिसर में लंगर की व्यवस्था की है। फाउंडेशन के निदेशक और खादिम शाहिद पठान ने बताया कि भोजन, पानी के साथ-साथ चिकित्सा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
प्रशासन ने भी उर्स के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यातायात को सुचारू रखने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं और वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं।

उर्स के दौरान ‘कुल के छींटों’ की रस्म शुक्रवार को असर की नमाज के बाद अदा की जाएगी। खादिम सभी जायरीनों को कुल के छींटे लगाएंगे। धरसू वाले बाबा के उर्स में फातेहा और कुल के छींटे शनिवार सुबह 11 बजे होंगे।
उर्स के पहले दिन दरगाह परिसर में वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान, इंतजामिया कमेटी के सदर खलील बुडाना, सचिव करीम पीरजी, शमीम पठान, रफीक पीरजी, असलम, पियूष चतुर्वेदी, राकेश, ताराचंद, ओमप्रकाश गंगानगर और ननकनिया महाराज सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000495


