लक्ष्मणगढ़ में चाइनीज मांझे से महिला घायल:पैर की नस कटी, गंभीर हालत में सीकर रेफर, लगातार दूसरा हादसा
लक्ष्मणगढ़ में चाइनीज मांझे से महिला घायल:पैर की नस कटी, गंभीर हालत में सीकर रेफर, लगातार दूसरा हादसा
सीकर : सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय में चाइनीज मांझे का खतरा लगातार बढ़ रहा है। मकर संक्रांति के दिन भी मांझे से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह लगातार दूसरा दिन है जब ऐसा हादसा हुआ है। तेज धार वाले मांझे से महिला की एड़ी की नस कट गई, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल क्षेत्र निवासी उषा पत्नी परसराम बुधवार शाम दूध लेने घर से निकली थीं। सड़क से गुजर रही एक बाइक में चाइनीज मांझा उलझा हुआ था। बाइक के पास से गुजरते ही मांझे का एक सिरा महिला के पैर में फंस गया, जिससे उसकी एड़ी की नस कट गई। हादसे के बाद महिला के पैर से खून बहने लगा।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला के पैर की प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ सकती है।
यह उपखंड मुख्यालय में चाइनीज मांझे से लगातार दूसरे दिन हुआ हादसा है। दोनों ही घटनाओं में महिलाएं घायल हुई हैं और उनके पैरों की नसें कटी हैं। मकर संक्रांति से पहले हुए हादसे के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई विशेष सख्ती नहीं दिखी और न ही आमजन में सावधानी बरती गई। इस घटना ने एक बार फिर चाइनीज मांझे के खतरे को उजागर किया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000492


