अंडर-14 में राजस्थान की वॉलीबॉल टीम ने जीता ब्रॉन्ज:झुंझुनूं की बेटी अर्पिता का सम्मान हुआ; कलेक्टर बोले- सभी के समर्थन से निखरती हैं प्रतिभाएं
अंडर-14 में राजस्थान की वॉलीबॉल टीम ने जीता ब्रॉन्ज:झुंझुनूं की बेटी अर्पिता का सम्मान हुआ; कलेक्टर बोले- सभी के समर्थन से निखरती हैं प्रतिभाएं
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की अर्पिता धनखड़ ने आंध्र प्रदेश के कडापा में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय अंडर-14 विद्यालयी छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। अर्पिता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आज जिला प्रशासन द्वारा उनका विशेष सम्मान किया गया।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने अर्पिता धनखड़ का साफा पहनाकर अभिनंदन किया। अर्पिता की हौसला अफजाई करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अंचल से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करना जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने अर्पिता की सफलता को अन्य ग्रामीण बालिकाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।
सभी के समर्थन से निखरती है प्रतिभाएं
सम्मान समारोह के दौरान जिला कलेक्टर ने अर्पिता के कोच ओमवीर पूनियां के तकनीकी मार्गदर्शन और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनगोठड़ी कलां की प्रधानाचार्य अनुजा जाखड़ के निरंतर प्रोत्साहन की जमकर सराहना की। कलेक्टर ने कहा कि जब शिक्षक, कोच और अभिभावक एक सूत्र में बंधकर खिलाड़ी का समर्थन करते हैं, तभी ऐसी राष्ट्रीय प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने अर्पिता को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन खिलाड़ियों को सुविधाएं और मंच प्रदान करने के लिए हर संभव सहयोग कर रहा है। समारोह में अर्पिता के पिता श्रीकृष्ण कुमार धनखड़, दादा सूरत सिंह धनखड़, वीरेंद्र पूनियां और चेतन माहीच उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000492


