मंत्री गहलोत ने देपालसर में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं:कहा— विकसित भारत-जी रामजी योजना से गांवों में सुविधाएं होंगी मजबूत
मंत्री गहलोत ने देपालसर में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं:कहा— विकसित भारत-जी रामजी योजना से गांवों में सुविधाएं होंगी मजबूत
चूरू : चूरू में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने मंगलवार रात देपालसर गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रात्रि चौपाल व जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों के अभाव-अभियोगों का निवारण किया।
इस अवसर पर मंत्री गहलोत ने कहा कि विकसित भारत-जी रामजी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं को सुदृढ़ करेगी। इससे टिकाऊ सार्वजनिक परिसंपत्तियों का सृजन होगा और जल सुरक्षा तथा मुख्य ग्रामीण अवसंरचना से जुड़े कार्यों को गति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि यह योजना स्थायी आजीविका की गारंटी है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत करेगी। इसके तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में अकुशल शारीरिक कार्य करने के इच्छुक प्रत्येक ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्य को कम से कम 125 दिनों के मजदूरी रोजगार की वैधानिक गारंटी दी गई है। योजना में श्रमिकों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य और भुगतान का प्रावधान है।
चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार गरीब को गणेश मानकर सेवा कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वंचितों को आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की।
राजस्थान राज्य वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुविधाओं के विस्तार और सुदृढ़ नागरिक सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा नेता डॉ. वासुदेव चावला ने बताया कि वीबीजीरामजी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने, आय को स्थिर करने और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सभी अधिकारियों को प्राप्त परिवादों पर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में सीईओ श्वेता कोचर, एसडीएम सुनील कुमार, तहसीलदार अशोक गोरा, प्रशासक बलबीर ढाका, नंदराम गोदारा, ताराचंद भांभू, मनोज तंवर, बाबूलाल, अमरसिंह और दुर्गाप्रसाद सहित कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशासक बलबीर ढाका ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1999632


