आर्मी-डे परेड में सेना संग हिस्सा लेंगी राजस्थान की बेटियां:60 तरह की धुन बजा सकता है स्कूली छात्राओं का बैंड; कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद मिलता है इसमें शामिल होने का मौका
आर्मी-डे परेड में सेना संग हिस्सा लेंगी राजस्थान की बेटियां:60 तरह की धुन बजा सकता है स्कूली छात्राओं का बैंड; कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद मिलता है इसमें शामिल होने का मौका
पिलानी : जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली आर्मी डे परेड को तैयारियां पूरी हो चुकी है। ये पहला मौका है जब प्रदेश की राजधानी जयपुर में देश के जांबाज सैनिक परेड करते नजर आएंगे। पूरी दुनिया भारत की सैन्य ताकत को देखेगी।
इसी परेड में स्कूली लड़कियों का एक बैंड भी शामिल होगा, जिसका संबंध राजस्थान से ही है। यह पहला मौका है जब स्टूडेंट बैंड आर्मी डे परेड में शामिल होगा। हालांकि यह बैंड पिछले 66 साल से लगातार दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति देता आया है।
राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस की परेड से लेकर आर्मी डे की परेड तक इस बैंक की यात्रा बहुत रोमांचकारी रही है। ये बैंड है झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे की बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राओं का। बैंड में शामिल होने के लिए कड़ी योग्यताओं को पास करना होता है। इसके बावजूद इस बैंड से जुड़ना यहां की हर स्टूडेंट का सपना होता है।
60 से ज्यादा धुनों पर देंगे प्रस्तुति
बैंड में शामिल छात्राएं 60 तरह की धुन बजा सकती हैं। इनके बैंड में इसमें तीन सेरेमोनियल स्टिक, दो सॉसाफोन, चार यूफोनियम, दो ट्रॉम्बोन, एक सैक्सोफोन और तीन क्लैरिनेट शामिल हैं। इसके अलावा एक सिंबल, दो बास ड्रम, चार साइड ड्रम और सबसे अधिक 19 ट्रम्पेट का उपयोग किया जाएगा।
सीनियर अंडर ऑफिसर और बैंड लीडर आयुषी जैन ने बताया- मैं इस बैंड को लीड कर रही हूं। मेरे लिए यह बहुत गर्व का पल है। आर्मी डे परेड में मिली मुझे ये जिम्मेदारी एक बड़ी चुनौती का एहसास करवाता है। इस बैंड को लीड करना सिर्फ धुनों के साथ कदमों को तालमेल में रखना नहीं है। हमारे दिमाग में हमेशा यह बात रहती है कि 66 साल की इस बैंड की विरासत को सही तरीके से आगे बढ़ाना है।
7 डिग्री ठंड में रिहर्सल कर रही हैं छात्राएं
बैंड की सार्जेंट अमिधा विकास तिवारी ने बताया- बिरला बालिका विद्यापीठ के हर स्टूडेंट का सपना होता है कि वो बैंड के लिए मार्चपास्ट कर सके। इस सपने को पूरा करने के लिए मुझे कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। सिलेक्शन के बाद भी जनवरी की 7 से 9 डिग्री ठंड में जी जान से मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में बैंड के सभी सदस्यों का अनुशासन ही उन्हें हौसला और प्रेरणा देता है। इस बैंड में टीम वर्क, 100 प्रतिशत डेडिकेशन और लगातार अभ्यास की बड़ी भूमिका होती है।
बिरला शिक्षा न्यास के डायरेक्टर मेजर जनरल एसएस नायर ने बताया- विद्यापीठ में करीब 900 छात्राएं हैं। इनमें से 200 स्टूडेंट्स NCC यूनिट में शामिल हैं। 92 कैडेट्स बैंड की सदस्य हैं। 41 छात्राओं का ग्रुप इस बार आर्मी डे परेड में प्रस्तुति देगा। ये छात्राएं प्रैक्टिस करने के लिए 29 दिसंबर को जयपुर आ गईं थी।
यहां ये छात्राएं तीन बैंड मास्टर सुधीर कुमार गौतम, दिव्या सिंह और आयुषी जैन की मॉनिटरिंग में मार्च पास्ट करेंगी। जबकि 51 छात्राओं वाला एक दूसरा ग्रुप 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली जा चुका है।
रोजाना कड़ा अभ्यास, कहीं गलती की गुंजाइश नहीं
स्कूल के इस बैंड में शामिल होने के लिए छात्राओं को कड़ी योग्यताओं से गुजरना पड़ता है। इसके बाद चयन हो जाने पर रोजाना कड़ा अभ्यास किया जाता है। स्कूल की प्राचार्या अचला वर्मा ने बताया- यह बैंड पूरे देश में स्कूल की पहचान बन चुका है। इसीलिए छात्राओं का चयन भी कड़े मापदंडों पर होता है।
सबसे पहले ये देखा जाता है कि क्या स्टूडेंट कड़े अभ्यास के लिए तैयार है। रोजाना दस से बारह घंटे अभ्यास करने की क्षमता होने पर ही कैडेट को चुना जाता है। इसके बाद एकेडमिक रिकॉर्ड, लंबाई और अन्य शारीरिक मापदंड भी देखे जाते हैं। चयनित छात्राओं को डेली स्कूल में प्रैक्टिस करनी होती है।
1960 से राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा
पिलानी का यह बैंड 1960 से लगातार हर साल दिल्ली के इंडिया गेट पर होने वाले राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देता है। 1959 में देश में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु पिलानी में स्कूल के एक कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट आए थे। स्कूल की एनसीसी कैडेट्स ने उनके सामने बैंड की प्रस्तुति दी। जिसे देखकर पंडित नेहरु ने उसी समय घोषणा की कि अगले साल के गणतंत्र दिवस पर यह बैंड नेशनल परेड में शामिल किया जाएगा।
PHOTOS के जरिए छात्राओं की तैयारियां देखिए-








देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999939


