[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भीमसाना बांध निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप:डॉ. कृष्णा पुनिया ने मंत्री को लिखा पत्र, जांच की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

भीमसाना बांध निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप:डॉ. कृष्णा पुनिया ने मंत्री को लिखा पत्र, जांच की मांग की

भीमसाना बांध निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप:डॉ. कृष्णा पुनिया ने मंत्री को लिखा पत्र, जांच की मांग की

सादुलपुर : सादुलपुर क्षेत्र के भीमसाना बांध निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पुनिया ने कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को पत्र लिखा है। पत्र में उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

तकनीकी मानकों की अनदेखी का आरोप

डॉ. पुनिया ने आरोप लगाया कि भीमसाना बांध के निर्माण में तकनीकी मानकों की अनदेखी की जा रही है। जहां 250 माइक्रोन की एलडीपीई फिल्म का उपयोग होना चाहिए था, वहां केवल 150 माइक्रोन की घटिया फिल्म लगाई गई है। इसके अलावा, फिल्म के ऊपर और नीचे दिए जाने वाले सीमेंट मसाले (1:4 और 1:6) के अनुपात में भी हेरफेर कर सीमेंट की चोरी की जा रही है।

लोग 10 दिन से धरने पर बैठे

निर्माण की गुणवत्ता से नाराज क्षेत्रवासी पिछले 10 दिनों से बांध स्थल पर धरने पर बैठे हैं। डॉ. पुनिया के अनुसार, चिनाई कार्य में प्रथम श्रेणी की ईंटों के बजाय थर्ड ग्रेड ईंटों का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं, आरसीसी कार्य में भी निर्धारित मापदंडों के अनुसार सीमेंट की मात्रा नहीं डाली जा रही है, जिससे बांध की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि घटिया निर्माण से भविष्य में बांध के क्षतिग्रस्त होने या टूटने का खतरा है, जिससे क्षेत्र की जल आपूर्ति बाधित हो सकती है।

मिट्टी की कुटाई में भी नियमों का पालन नहीं

शिकायत पत्र में यह भी बताया कि बांध के पौंड की खुदाई और मिट्टी की कुटाई (कम्पेक्शन) में नियमों की अनदेखी की गई है। इसके अलावा, क्षेत्र में बिछाई गई पाइपलाइन की दूरी और भुगतान में भी भारी विसंगतियां पाई गई हैं।

डॉ. कृष्णा पुनिया ने मांग की है कि उच्चाधिकारियों की एक विशेष तकनीकी टीम गठित कर पूरे निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कराया जाए। साथ ही, लापरवाह अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles