कुरैशी महासभा का जिला स्तरीय सामाजिक जागरूकता सम्मेलन 22 जनवरी को, तैयारियां जोरों पर
कुरैशी महासभा का जिला स्तरीय सामाजिक जागरूकता सम्मेलन 22 जनवरी को, तैयारियां जोरों पर
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर
झुंझुनूं : कुरैशी महासभा संस्थान राजस्थान की ओर से 22 जनवरी 2026 को झुंझुनूं में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सामाजिक जागरूकता सम्मेलन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश व जिला कार्यकारिणी द्वारा जिलेभर में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है।
प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुबैर कुरैशी, जिला अध्यक्ष मोहम्मद अली खोखर एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य फ़यूम कुरैशी, अब्दुल जब्बार, अयुब बडगुजर, शाहीन कुरैशी, तौफीक सैय्यद, रफीक खोखर सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर संस्था के उद्देश्यों का प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान समाज के लोगों को 22 जनवरी को झुंझुनूं पहुंचकर सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष हाजी मकबुल मंड्रेलिया, प्रदेश सचिव साजीद सुलेमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंसाफ अली कुरैशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रशीद अहमद कुरैशी एवं शेखावाटी संभाग प्रभारी मुस्तफा कुरैशी के निर्देश पर तहसील व ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
इसी क्रम में कुरैशी महासभा के पदाधिकारियों ने जिला झुंझुनूं के केड क्षेत्र में आयोजित नुक्कड़ सभा में भाग लिया। सभा में प्रदेश महासचिव जमालुद्दीन कुरैशी एवं गुढ़ा से प्रदेश महासचिव अब्दुल गफ्फार कुरैशी उपस्थित रहे, जिनका स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद अली खोखर ने संगठन विस्तार के तहत गुढ़ा तहसील अध्यक्ष पद पर पार्षद फिरोज कुरैशी तथा केड ब्लॉक अध्यक्ष पद पर सिराज कुरैशी की नियुक्ति की।
सभा को संबोधित करते हुए जुबैर कुरैशी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, वहीं प्रदेश महासचिव जमालुद्दीन कुरैशी एवं अब्दुल गफ्फार कुरैशी ने गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में चयनित व नियुक्त होनहार प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ. सदिम कुरैशी (सीएचओ), रिजवाना बानो (सीएचओ), गुलाम हुसैन रफीक जोया, निकिता कुमारी (एलएसए), रितु नारनौलिया (जूनियर असिस्टेंट) और करीना कुमारी (एएनएम) शामिल रहीं।
सभा में मौजूद समाज के लोगों ने 22 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय सामाजिक जागरूकता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999721


