अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का हवन के साथ समापन:हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद लिया, भजनों की प्रस्तुतियां दीं
अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का हवन के साथ समापन:हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद लिया, भजनों की प्रस्तुतियां दीं
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के भूरीकूड़ी रोड स्थित रतनागिरी गार्डन में 10 दिनों से चल रहा अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन शनिवार को हवन की पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। समापन दिवस पर किन्नरों ने आमजन के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गईं।
यह महासम्मेलन हाजी राजू और किन्नर समाज की जिलाध्यक्ष सनम बाई के नेतृत्व में स्व. शांति बाई की स्मृति में आयोजित किया गया था। शाम को आमजन के कल्याण और जजमानों की समृद्धि की कामना करते हुए हवन में आहुतियां दी गईं।

कार्यक्रम के समापन पर दिनभर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। शनिवार को लोगों ने किन्नरों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। किन्नरों ने आशीर्वाद देने के साथ-साथ सिक्के भी वितरित किए। मान्यता है कि किन्नरों से भेंट में प्राप्त सिक्के गल्ले या पर्स में रखने से बरकत होती है।
शहर के प्रसिद्ध पेंटर बाबू सैनी ने किन्नर सम्मेलन से प्रभावित होकर कार्यक्रम संयोजक और समाज की जिलाध्यक्ष सनम बाई का पोट्रेट बनाया। समापन समारोह में पेंटर ने यह पोट्रेट सनम बाई को भेंट किया।

इस अवसर पर सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष विनय सैनी, जेपी सैनी फिरासवाला, पार्षद अजय तसीड़, मनीष सैनी, हिमांशु दाधीच, कैलाश सैनी, जतिन कुमार, विनोद जांगिड़, शंभू मूनका, संजय जांगिड़, राजू सैनी और महावीर सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999721


