पिलानी के डॉ. पवन चौधरी को मिली जिम्मेदारी:दिशा समिति के सदस्य मनोनीत, राजस्थान के 6 लोग शामिल
पिलानी के डॉ. पवन चौधरी को मिली जिम्मेदारी:दिशा समिति के सदस्य मनोनीत, राजस्थान के 6 लोग शामिल
पिलानी : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्य विकास समन्वय और निगरानी समिति-दिशा (DISHA) का गठन किया है। इस समिति में झुंझुनूं जिले के पिलानी निवासी डॉ. पवन चौधरी को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली दिशा समिति में राज्य स्तरीय सदस्य नियुक्त किया गया है।
डॉ,पवन चौधरी को मनोनीत किया
दिशा के केंद्रीय सचिव पीयूष राजन ने आदेश जारी कर डॉ. पवन चौधरी को गैर-सरकारी राज्य स्तरीय सदस्य के रूप में मनोनीत किया। पूरे राजस्थान से दिशा समिति में कुल 6 गैर-सरकारी सदस्यों की नियुक्ति की गई है।
दिशा समिति का गठन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 2016 में किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी और समन्वय करना है। यह समिति विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा कर उनमें पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करती है।
यह समिति 29 विभागों की 89 योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा करती है। इससे योजनाओं में पारदर्शिता आती है, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच समन्वय बढ़ता है, केंद्र की योजनाओं की जमीनी हकीकत सामने आती है और जनता की शिकायतों का समाधान होता है।
दिशा समिति जिन प्रमुख केंद्रीय योजनाओं की निगरानी करती है, उनमें ग्रामीण विकास मंत्रालय की मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम शामिल हैं। कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था विभाग की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भी इसके दायरे में आती हैं।
इसके अतिरिक्त, सामाजिक क्षेत्र की उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और आधारभूत संरचना से संबंधित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं भी समिति द्वारा समीक्षित की जाती हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999887


