[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप, कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित:दिनभर अलाव का सहारा, चौपालों और चाय की दुकानों पर जले अलाव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप, कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित:दिनभर अलाव का सहारा, चौपालों और चाय की दुकानों पर जले अलाव

जसरापुर क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप, कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित:दिनभर अलाव का सहारा, चौपालों और चाय की दुकानों पर जले अलाव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के मानोता जाटान, जसरापुर, लोयल, ढाणी बाढ़ान, देवता, तातीजा, बड़ाऊ, नंगली सलेदी सिंह, चारावास सहित अन्य गांवों में इन दिनों शीतलहर और कड़ाके की सर्दी का असर लगातार बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण सुबह और रात के समय तेज ठंड महसूस की जा रही है। ग्रामीण प्रवीण गुर्जर, सुमित धानिया और कपिल धानिया ने बताया कि शीतलहर के साथ ठंडी हवाओं ने हालात और कठिन बना दिए हैं, जिससे ग्रामीणों को दैनिक कार्यों और आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शाम होते ही कोहरा छा जाता है, जो सुबह करीब 11 बजे तक बना रहता है, ऐसे में वाहनों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है।शीतलहर का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों पर देखने को मिल रहा है। अलसुबह खेतों और बाजारों में आवाजाही बेहद कम रही। दोपहर में लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए। चौपालों और चाय की दुकानों पर आग जलाकर ग्रामीण अलाव तापते दिखाई दिए। लोग भारी कंबल और शॉल में लिपटे रहे। कड़ाके की सर्दी के कारण सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार जैसी मौसमी बीमारियों के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

कड़ाके की ठंड का असर कृषि कार्यों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। सुबह के समय खेतों में देर तक ओस रहने से किसानों को काम शुरू करने में देरी हो रही है। कई किसान दिन चढ़ने के बाद ही खेतों में पहुंच पा रहे हैं। वहीं पशुपालक अपने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए बाड़ों को ढकने, अतिरिक्त चारा देने और अन्य आवश्यक इंतजाम करने में जुटे हुए हैं।

शीतलहर के चलते जिला कलेक्टर की ओर से 10 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया गया है, जिससे बच्चों को ठंड से राहत मिल सके। वहीं चिकित्सा विभाग ने भी जन साधारण को शीत एवं शीतलहर से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की है। विभाग ने अपील की है कि लोग ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाएं, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचें, बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें तथा सर्दी-खांसी, बुखार या अन्य लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकीय परामर्श लें।

Related Articles