[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का पंचम अधिवेशन बुधवार 28 जनवरी से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का पंचम अधिवेशन बुधवार 28 जनवरी से

लगभग एक महीने तक चलने वाले इस अधिवेशन में राज्य का बजट भी प्रस्तुत होगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : जयपुर सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का पंचम अधिवेशन बुधवार 28 जनवरी से शुरू होगा। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि विधान सभा के इस अधिवेशन के संबंध में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अधिसूचना जारी कर दी है।

लगभग एक महीने तक चलने वाले इस सत्र में राज्य का बजट भी प्रस्तुत होगा- देवनानी ने बताया कि लगभग एक महीने तक यह सत्र चलेगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इस सत्र में राज्य सरकार द्वारा राज्य का बजट भी पेश किया जाएगा।

जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा- विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि सत्र के दौरान राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों, विधायी कार्यों एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेष उल्लेख प्रस्ताव और स्थगन प्रस्ताव जैसे संसदीय कार्य भी संपादित होंगे।

सर्वदलीय बैठक- विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के पंचम अधिवेशन से पूर्व विधान सभा में सर्वदलीय बैठक भी बुलायेंगे। राजस्थान विधान सभा में अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ही सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने की पहल की है। विधान सभा के इतिहास में यह महत्वपूर्ण नवाचार है।

Related Articles