विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग: सीकर के सत्येंद्र योगी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं से करेंगे सीधा संवाद”
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
सीकर : जिले के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि जिले के होनहार युवा सत्येंद्र योगी का चयन सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सरदार@150 निबंध/रील प्रतियोगिता के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। यह चयन उनके द्वारा प्रस्तुत विचारोत्तेजक वक्तव्य की रील (वीडियो) के आधार पर हुआ है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत सत्येंद्र योगी को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग–2026 में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा 9 से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, जो देशभर से चयनित युवा प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे तथा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस ऐतिहासिक मंच पर युवा प्रधानमंत्री के समक्ष युवाओं के नवाचार, सुझाव, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण से जुड़े अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित युवा प्रतिनिधियों के साथ-साथ नीति-निर्माता, विषय-विशेषज्ञ एवं केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। यह संवाद कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्रीय नीति निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास, विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह मंच युवाओं के आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और देश के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करेगा।
सत्येंद्र योगी के इस राष्ट्रीय स्तर हैपर चयन से सीकर जिले का नाम पूरे देश में गौरवान्वित हुआ है। साथ ही इससे जिले के युवाओं में नई ऊर्जा, उत्साह और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा का संचार हुआ है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000394


