राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा को लेकर नवलगढ़ क्षेत्र में किया जनसंपर्क
राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा को लेकर नवलगढ़ क्षेत्र में किया जनसंपर्क
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित होने वाली राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा के सफल आयोजन हेतु गायत्री परिवार नवलगढ़ द्वारा व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस उद्देश्य से 5-5 वरिष्ठ परिजनों की तीन अलग-अलग टीमें गठित कर नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में संपर्क किया गया। टीमों द्वारा झाझड़, गोठड़ा, देवगांव, परसरामपुरा, भोजनगर, टोडपुरा, टोंक छिलरी, चिराना, गोल्याणा, बारवा, बसावा, खिरोड़, मोहनवाड़ी, नवलडी,बड़वासी, बिरोल, बाय, कोलसिया, कारी, बुगाला, जाखल, डूंडलोद, मुकुंदगढ़, घोड़ीवारा, सांगासी, मांडासी, केरू, डुमरा, जैजूसर, सोटवारा सहित अन्य कई अन्य गांवों में गायत्री परिवार के परिजनों एवं ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक नवलगढ़ क्षेत्र में आयोजित होने वाली रथ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आमंत्रण दिया। गांव-गांव में श्रद्धालुओं में इस आध्यात्मिक एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े अभियान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी बृजलाल मारोठिया, रामनिवास शास्त्री, चिरंजी लाल सैनी तथा यात्रा संयोजक एडवोकेट कल्याण सिंह झाझड़ ,भगवती प्रसाद शर्मा,ब्लॉक प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा द्वारा किया गया। अभियान में गायत्री परिवार के रामावतार गुप्ता, शेर सिंह बारवा, मदन सिंह (सरपंच), विजय कुमार शर्मा, सुभाष सैनी, महेंद्र सिंह कारी,सौरभ सरस्वती स्कूल कारी,रामपाल मेवानी, विकेश कुमार, बसंत सिंह जाखल, एडवोकेट नरेंद्र सिंह ,शंकर गुर्जर, मुरलीचौबदार, विनोद जमालपुरिया, कैलाश सैनी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। यात्रा संयोजक एडवोकेट कल्याण सिंह झाझड़ ने बताया कि यह रथ यात्रा राष्ट्र जागरण, सामाजिक समरसता, नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार तथा युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निकाली जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और राष्ट्र निर्माण के इस महायज्ञ में अपनी आहुति दें।
गायत्री परिवार नवलगढ़ के ब्लॉक प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि 13 जनवरी 2026 को चूरू उपजोन के अंतर्गत आने वाले सीकर, झुंझुनूं, चूरू व बीकानेर जिलों का विराट रथ यात्रा समापन समारोह गायत्री शक्तिपीठ नवलगढ़ में आयोजित होगा। इस अवसर पर चारों जिलों के समस्त ब्लॉक संयोजक, जिला संयोजक, उपजोन समन्वयक, प्रदेश स्तर के पदाधिकारी तथा मुख्य केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं मार्गदर्शक भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दायमा ने बताया कि यह समापन समारोह राष्ट्र जागरण के संकल्प को और अधिक सशक्त करेगा तथा क्षेत्र में संस्कार, सेवा और राष्ट्रभक्ति के भाव को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। गायत्री परिवार नवलगढ़ द्वारा किए गए इस व्यापक जनसंपर्क अभियान से यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में रथ यात्रा को क्षेत्र में अभूतपूर्व समर्थन मिलेगा और यह आयोजन जनआंदोलन का रूप लेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000500


