कृषि विभाग ने खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण किया:7 दुकानदारों को नोटिस, आधार कार्ड पर 5 यूरिया बैग देने के निर्देश भी दिए
कृषि विभाग ने खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण किया:7 दुकानदारों को नोटिस, आधार कार्ड पर 5 यूरिया बैग देने के निर्देश भी दिए
सरदारशहर : चूरू कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कैलाश चौधरी के नेतृत्व में कृषि विभाग के अधिकारियों ने सरदारशहर की कई खाद-बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ. कैलाश चौधरी और सहायक निदेशक डॉ. कुलदीप शर्मा ने दुकानों में स्टॉक, रेट लिस्ट, बिलिंग और उत्पादों की गुणवत्ता की गहन जांच की।
निरीक्षण के दौरान, कई दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर अपडेट न होने, रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने या आवश्यक दस्तावेजों में कमी पाई गई। अनियमितताएं मिलने पर सात दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए और कुछ के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की गई। विभाग ने किसानों को पक्के बिल लेने और किसी भी अनियमितता की सूचना कृषि विभाग को देने की सलाह दी।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करना था, ताकि किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले खाद, बीज और कीटनाशक मिल सकें। संयुक्त निदेशक चौधरी ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे एक आधार कार्ड पर अधिकतम पांच यूरिया बैग ही वितरित करें और यूरिया की ‘टैंकिंग’ (जमाखोरी) न करें। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि यूरिया खाद की नियमित आपूर्ति जारी रहेगी, इसलिए वे कम मात्रा में ही खरीदारी करें।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों से पंजीकृत विक्रेताओं से ही खाद-बीज खरीदने और बिल अवश्य लेने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द या निलंबित किए जा सकते हैं।
यह निरीक्षण अभियान सरदारशहर के अलावा सावर और साडासर सहित कई अन्य गांवों की दुकानों में भी चलाया गया। इस कार्रवाई में सहायक कृषि अधिकारी कृष्ण सारण, सांवरमल जाखड़ और अन्य कई कर्मचारी शामिल रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1991353


