[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में प्लास्टिक मांझे के खिलाफ कार्रवाई:दो दुकानों से 65 चरखी जब्त कर जलाई, तहसीलदार ने कहा- कार्रवाई जारी रहेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में प्लास्टिक मांझे के खिलाफ कार्रवाई:दो दुकानों से 65 चरखी जब्त कर जलाई, तहसीलदार ने कहा- कार्रवाई जारी रहेगी

सुजानगढ़ में प्लास्टिक मांझे के खिलाफ कार्रवाई:दो दुकानों से 65 चरखी जब्त कर जलाई, तहसीलदार ने कहा- कार्रवाई जारी रहेगी

सुजानगढ़ : प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने मंगलवार को शहर के कई जगह पतंग डोर की दुकानों पर छापा मारते हुए 65 चरखी प्लास्टिक मांझे की जब्त की। टीम के अचानक निकलने पर पतंग व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

प्लास्टिक मांझा जब्त कर जलाई

टीम ने नया बाजार, स्टेशन रोड, पुलिया, भोजलाई रोड सहित कई क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान भरतिया स्टोर और मोदी स्टोर से प्लास्टिक मांझा जब्त किया। बाद में इस मांझे को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

जारी रहेगी कार्रवाई

तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक ने कहा- प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। मकर संक्रांति तक लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई में कोतवाली सीआई बेगाराम, नप के कार्यवाहक आयुक्त विक्रम जोरवाल, जेईएन कमलेश कुमार, एसआई ओमप्रकाश स्वामी, जमादार नितेश, शिवभगवान, रणजीत साथ रहे।

Related Articles