[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में जीप-बाइक भिड़ंत, एक की मौत:दो अन्य गंभीर घायल, बंधनाऊ गांव के पास हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में जीप-बाइक भिड़ंत, एक की मौत:दो अन्य गंभीर घायल, बंधनाऊ गांव के पास हुआ हादसा

सरदारशहर में जीप-बाइक भिड़ंत, एक की मौत:दो अन्य गंभीर घायल, बंधनाऊ गांव के पास हुआ हादसा

सरदारशहर : सरदारशहर में बीकानेर रोड पर बंधनाऊ गांव के पास एक जीप और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। दो अन्य घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया, जबकि एक का इलाज सरदारशहर के राजकीय उप जिला अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार, भादासर दिखणादा गांव निवासी कानाराम (25), राजूराम (26) और चौरुराम (25) बाइक पर सवार होकर बंधनाऊ गांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बंधनाऊ गांव के पास सामने से आ रही एक जीप से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे एक निजी वाहन चालक ने घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉ. किशन सिहाग और नर्सिंग टीम ने घायलों का उपचार शुरू किया। गंभीर चोटों के कारण चौरुराम नायक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कानाराम नायक को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया, जबकि राजूराम नायक का इलाज राजकीय उप जिला अस्पताल में चल रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक चौरुराम नायक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने घायलों के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी है और आगे की जांच शुरू कर दी है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

Related Articles