पिता की वर्दी बनी प्रेरणा, दो भाइयों का राजस्थान पुलिस में चयन
भैसावता खुर्द गांव में जश्न का माहौल, मिठाइयां बांटकर जताई खुशी
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के भैसावता खुर्द गांव के लिए यह गौरव का क्षण है। गांव के दो सगे भाई संजय छिलर और अमित छिलर का राजस्थान पुलिस में अंतिम चयन होने से पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल बन गया। चयन की सूचना मिलते ही परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
संजय और अमित, सुलताना थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी महेंद्र कुमार छिलर के पुत्र हैं। पिता की वर्दी और सेवा भावना से प्रेरित होकर दोनों भाइयों ने पुलिस सेवा को अपना लक्ष्य बनाया और कड़ी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की।
संजय छिलर का चयन राजस्थान पुलिस के दूरसंचार विभाग में हुआ है, जबकि अमित छिलर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सफल हुए हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एक ही परिवार से दो युवाओं का पुलिस में चयन होना क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। यह सफलता अनुशासन, परिश्रम और पारिवारिक संस्कारों का परिणाम है, जो आने वाली पीढ़ी को सही दिशा दिखाएगी।
इस अवसर पर प्रवक्ता बलबीर नेहरा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के झुंझुनूं जिला संयोजक दिनेश सहारण (फौजी) ने दोनों भाइयों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पिता की सेवा परंपरा और वर्दी की गरिमा ने बेटों को यह मुकाम दिलाया है।
परिवार में उत्सव जैसा माहौल है, वहीं भैसावता खुर्द सहित आसपास के गांवों में इस उपलब्धि को युवाओं के लिए एक मजबूत उदाहरण माना जा रहा है। दोनों भाइयों की यह कामयाबी न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1991116

