कुहाड़वास में शहीद जलदीप का शहादत दिवस मनाया:श्रद्धांजलि देकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, बच्चों को देश सेवा के लिए किया प्रेरित
कुहाड़वास में शहीद जलदीप का शहादत दिवस मनाया:श्रद्धांजलि देकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, बच्चों को देश सेवा के लिए किया प्रेरित
बुहाना : बुहाना उपखंड के कुहाड़वास गांव में रविवार को शहीद जलदीप का शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष श्योराण थे, जबकि अध्यक्षता मोहिनी देवी ने की। अतिथियों ने सर्वप्रथम शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मुख्य अतिथि आशीष श्योराण ने अपने संबोधन में कहा कि झुंझुनूं जिले को वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बच्चों को बचपन से ही देश सेवा के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।

श्योराण ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना और उनमें देशभक्ति, अनुशासन व जिम्मेदारी की भावना विकसित करना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में देश के प्रति सम्मान, खेल भावना तथा सामाजिक दायित्व की समझ विकसित करते हैं।
शहीद जलदीप 30 दिसंबर 2004 को पिथौरागढ़ में सेना का वाहन खाई में गिरने से वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी शहादत की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के उद्देश्य से जलदीप स्कूल द्वारा शिक्षा के माध्यम से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण का संकल्प लिया गया है।
इस दौरान 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिला मटका दौड़ और बुजुर्गों की दौड़ का भी आयोजन किया गया, जिसमें अनेक लोगों ने भागीदारी निभाई। इस मौके पर अजय श्योराण, सुनील भगासरा, धर्मेंद्र, नीतू सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1991644


