[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुहाना में स्वदेशी मेले के पोस्टर का विमोचन:16 से 26 जनवरी तक लगेगा, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

बुहाना में स्वदेशी मेले के पोस्टर का विमोचन:16 से 26 जनवरी तक लगेगा, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

बुहाना में स्वदेशी मेले के पोस्टर का विमोचन:16 से 26 जनवरी तक लगेगा, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

बुहाना : बुहाना में रविवार को स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक भरत बोहरा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मेले का मुख्य आयोजन नगरपालिका सूरजगढ़ द्वारा 16 से 26 जनवरी तक किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना तथा आमजन में स्वदेशी भावना जागृत करना है।

वक्ताओं ने बताया कि यह मेला स्थानीय कारीगरों, लघु उद्योगों और स्वदेशी उत्पाद निर्माताओं को एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। इसके जरिए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के झुंझुनूं विभाग सह संयोजक ब्रह्मदत्त मीणा, मेला प्रमुख विक्रम सिंह राठौड़, पूर्व उपप्रधान राजपाल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल नाड़ीया, मंडल महामंत्री राजेश रांगे, भंवर सिंह लंबरदार, पार्षद भूपेंद्र सिंह और कर्मवीर मास्टर सहित कई कार्यकर्ता, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और मेले को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Related Articles