मिस उर्वशी सीजन-4 का ग्रैंड फिनाले संपन्न, ऋतिका चौधरी बनीं विजेता
मिस उर्वशी सीजन-4 का ग्रैंड फिनाले संपन्न, ऋतिका चौधरी बनीं विजेता
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
जयपुर/नवलगढ़ : राजधानी जयपुर में एलीट प्रोडक्शन हाउस की ओर से नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस उर्वशी सीजन-4 के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से आई प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया।
आयोजक विरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस नेशनल लेवल प्रतियोगिता में पूरे भारत से कुल 36 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने भाग लिया। फिनाले के दौरान चार फैशन सीक्वेंस राउंड आयोजित किए गए, जिनमें फैशन डिजाइनर सत्यम और ड्रीम जोन द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों में प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया।
प्रतियोगिता की जूरी में मिस उर्वशी 2024 की विजेता आंचल सैनी, 2024 की सेकंड रनर-अप ममता खींची और शो डायरेक्टर रचना चौधरी शामिल रहीं। जूरी ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन टैलेंट, ग्रेस और ओवरऑल पर्सनैलिटी के आधार पर किया।
इस पेजेंट में झुंझुनू जिले के नवलगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुजारी की ढाणी निवासी ऋतिका चौधरी, पुत्री वीरेंद्र गाड़ोदिया ने मिस उर्वशी सीजन-4 का खिताब अपने नाम किया। विजेता ऋतिका चौधरी को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया तथा उन्हें सीधे बॉलीवुड फिल्म में काम करने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में सीकर की ज्योत्सना चौधरी फर्स्ट रनर-अप, रुड़की (उत्तराखंड) की श्रुति सैनी सेकंड रनर-अप, जयपुर की उत्कर्षा बिजेता थर्ड रनर-अप और रायपुर की प्रार्थना अहीर फोर्थ रनर-अप रहीं। वहीं मुंबई की वैदेही राय को मिस उर्वशी इंटरनेशनल और सीकर की नीतू को मिस उर्वशी राजस्थान का खिताब मिला। ऋतिका चौधरी की इस उपलब्धि पर नवलगढ़ क्षेत्र सहित जिले में खुशी का माहौल है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009182
