[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा पंचायत समिति में बदलाव, खुड़िया पिलानी में शामिल:कंवरपुरा की जगह बृजलालपुरा नई ग्राम पंचायत बनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा पंचायत समिति में बदलाव, खुड़िया पिलानी में शामिल:कंवरपुरा की जगह बृजलालपुरा नई ग्राम पंचायत बनी

चिड़ावा पंचायत समिति में बदलाव, खुड़िया पिलानी में शामिल:कंवरपुरा की जगह बृजलालपुरा नई ग्राम पंचायत बनी

चिड़ावा : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने चिड़ावा पंचायत समिति क्षेत्र में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी की है। इसके तहत इस बार चिड़ावा पंचायत समिति का परिक्षेत्र बदला हुआ दिखेगा। अधिसूचना के अनुसार, एक नई ग्राम पंचायत का गठन किया गया है, एक ग्राम पंचायत को समाप्त कर दिया गया है और एक को पिलानी पंचायत समिति में जोड़ा गया है।

पहले कंवरपुरा को ग्राम पंचायत बनाया गया था, जिसमें बृजलालपुरा और विजयपुरा को शामिल किया गया था। हालांकि, ग्रामीणों ने इस फैसले का विरोध किया था। ग्रामीणों की मांग के बाद, कंवरपुरा को ग्राम पंचायत के दर्जे से हटा दिया गया है। अब बृजलालपुरा को नई ग्राम पंचायत बनाया गया है। वहीं, विजयपुरा को खुडाना ग्राम पंचायत में शामिल किया गया है।

चिड़ावा पंचायत समिति क्षेत्र में भी एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। पूर्व में इस समिति में शामिल खुड़िया ग्राम पंचायत को ग्रामीणों की मांग पर चिड़ावा से हटाकर पिलानी पंचायत समिति में शामिल कर दिया गया है।

Related Articles