[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना-पाटन में अवैध खनन रोकने की तैयारी:एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक में दिए कार्रवाई के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना-पाटन में अवैध खनन रोकने की तैयारी:एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक में दिए कार्रवाई के निर्देश

नीमकाथाना-पाटन में अवैध खनन रोकने की तैयारी:एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक में दिए कार्रवाई के निर्देश

नीमकाथाना : नीमकाथाना और पाटन क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन रोकने के लिए संयुक्त टीमें गठित करने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों के अधिकारियों को संयुक्त ऑपरेशन चलाने का लक्ष्य दिया गया है।

एसडीएम यादव ने बताया कि माइनिंग विभाग के साथ राजस्व, वन, परिवहन और पुलिस अधिकारी मिलकर संभावित अवैध खनन स्थलों पर कार्रवाई करेंगे। माइनिंग अधिकारी इन अवैध खनन क्षेत्रों की पहचान करेंगे, जिसके बाद सभी विभाग मिलकर संयुक्त अभियान चलाएंगे।

इस बैठक में नीमकाथाना तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार देवीलाल, डाबला पुलिस थाना के एएसआई ब्रह्मप्रकाश, जयपाल सिंह और राकेश कुमार, परिवहन निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, पाटन एसएचओ रमेशचंद्र, एएमई अशोक वर्मा और एसआई देवेन्द्र यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles