नीमकाथाना-पाटन में अवैध खनन रोकने की तैयारी:एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक में दिए कार्रवाई के निर्देश
नीमकाथाना-पाटन में अवैध खनन रोकने की तैयारी:एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक में दिए कार्रवाई के निर्देश
नीमकाथाना : नीमकाथाना और पाटन क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन रोकने के लिए संयुक्त टीमें गठित करने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों के अधिकारियों को संयुक्त ऑपरेशन चलाने का लक्ष्य दिया गया है।
एसडीएम यादव ने बताया कि माइनिंग विभाग के साथ राजस्व, वन, परिवहन और पुलिस अधिकारी मिलकर संभावित अवैध खनन स्थलों पर कार्रवाई करेंगे। माइनिंग अधिकारी इन अवैध खनन क्षेत्रों की पहचान करेंगे, जिसके बाद सभी विभाग मिलकर संयुक्त अभियान चलाएंगे।
इस बैठक में नीमकाथाना तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार देवीलाल, डाबला पुलिस थाना के एएसआई ब्रह्मप्रकाश, जयपाल सिंह और राकेश कुमार, परिवहन निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, पाटन एसएचओ रमेशचंद्र, एएमई अशोक वर्मा और एसआई देवेन्द्र यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2013912


