कपिल मंडी में अतिक्रमण हटाने की मांग:व्यापारियों ने नगरपालिका को सौंपा ज्ञापन, बोले- आम लोगों को असुविधाओं से निजात मिलेगी
कपिल मंडी में अतिक्रमण हटाने की मांग:व्यापारियों ने नगरपालिका को सौंपा ज्ञापन, बोले- आम लोगों को असुविधाओं से निजात मिलेगी
नीमकाथाना : नीमकाथाना कपिल मंडी के व्यापारियों ने सब्जी विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर नगरपालिका को एक ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों ने मंडी में पार्किंग की जगह उपलब्ध कराने की भी मांग की है, ताकि ग्राहकों और आम लोगों को हो रही असुविधाओं से निजात मिल सके।
ज्ञापन में बताया गया है कि कपिल मंडी में चिनार हौजरी से लेकर वैरायटी स्टोर तक सब्जी के ठेले वालों ने बिना किसी टोकन के एक लंबी कतार लगा रखी है। इन ठेले वालों ने दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों ने बताया, अतिक्रमण के कारण उनके दुकानों तक सामान पहुंचाने में दिक्कत आ रही है। ट्रांसपोर्ट से आने वाले माल (गांठ) को पल्लेदार दुकानों तक लाने से मना कर देते हैं, क्योंकि सब्जी ठेले वाले उन्हें रास्ता नहीं देते। इससे व्यापारियों का काम प्रभावित हो रहा है।
इसके अलावा, व्यापारियों ने राज अंशुल कॉम्प्लेक्स के सामने नगरपालिका द्वारा लगाए गए ‘कैरी बैग निकालने’ के बोर्ड को भी हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस बोर्ड का कोई उपयोग नहीं हो रहा है और यह अनावश्यक रूप से रास्ता अवरुद्ध कर रहा है। व्यापारियों ने इस जगह को खाली करवाकर पार्किंग स्थल बनाने की अपील की है। व्यापारियों का मानना है कि अतिक्रमण हटने और पार्किंग की सुविधा मिलने से ग्राहकों को अपने वाहन खड़े करने में आसानी होगी, जिससे उन्हें और व्यापारियों दोनों को राहत मिलेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार महासंघ अध्यक्ष रामगोपाल, रेडीमेड यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौधरी, शंकर बंसल, मनोज अग्रवाल, रमेश मित्तल, आकाश अग्रवाल और दीपक नाटिया सहित अन्य व्यापारी शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2013963


