राजलदेसर में कचरा निस्तारण के लिए लगीं आधुनिक मशीनें:जैविक कचरे से बनेगी खाद, प्लास्टिक भेजेंगे सीमेंट फैक्ट्री
राजलदेसर में कचरा निस्तारण के लिए लगीं आधुनिक मशीनें:जैविक कचरे से बनेगी खाद, प्लास्टिक भेजेंगे सीमेंट फैक्ट्री
चूरू : चूरू जिले के राजलदेसर कस्बे में कचरा निस्तारण के लिए आधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं। नगर पालिका द्वारा ये मशीनें दक्षिणी मुक्तिधाम के पास स्थित डंपिंग यार्ड में लगाई गई हैं। इन मशीनों के माध्यम से कचरे का व्यवस्थित निपटारा किया जाएगा। प्लास्टिक की थैलियों को अलग कर रिसाइक्लिंग के लिए सीमेंट फैक्ट्रियों में भेजा जाएगा। शेष जैविक कचरे से खाद तैयार की जाएगी, जिसका उपयोग खेतों में खेती के लिए होगा।
नगरपालिका की इस पहल को कस्बे के लिए एक बड़ा और सराहनीय कदम माना जा रहा है। इससे वर्षों से डंपिंग यार्ड में जमा गंदगी हटेगी और क्षेत्र को स्वच्छता की नई पहचान मिलेगी।
ये मशीनें 1 जनवरी से कार्य करना शुरू कर देंगी, जिससे आगामी एक माह के भीतर डंपिंग यार्ड की पूरी गंदगी का उचित निपटारा हो जाएगा। इस योजना से न केवल आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता आएगी, बल्कि पन्ना सागर जोहड़ की रौनक भी बढ़ेगी और पर्यावरण संतुलन को मजबूती मिलेगी।
यह कार्य राज्य सरकार की स्वच्छता नीति के तहत किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पहल से क्षेत्र में फैली दुर्गंध और गंदगी से राहत मिलेगी, जिससे कस्बा साफ-सुथरा और सुंदर बनेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2013972


