जसरापुर में मंगला पशु बीमा योजना तेज, ऑनलाइन पंजीकरण:47 पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी, फरवरी तक शिविर, बड़ाऊ और बाकोटी में निरीक्षण
जसरापुर में मंगला पशु बीमा योजना तेज, ऑनलाइन पंजीकरण:47 पशुओं के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी, फरवरी तक शिविर, बड़ाऊ और बाकोटी में निरीक्षण
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत विशेष बीमा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर फरवरी महीने के अंत तक संचालित होंगे। योजना के पंजीकरण के बाद ग्राम स्तर पर तिथि अनुसार कैलेंडर जारी कर इन शिविरों को लगाया जा रहा है।
कुल 42 लाख पशुओं को बीमा कवरेज मिलेगा
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश आर्य ने बताया कि जसरापुर, बड़ाऊ और बाकोटी में आयोजित विशेष बीमा शिविरों में अब तक 47 गाय-भैंस और भेड़-बकरियों के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। डॉ. आर्य ने यह भी बताया कि इस बार बजट में पशु बीमा योजना का दायरा दोगुना कर दिया गया है। प्रदेश के कुल 42 लाख पशुओं को बीमा कवरेज मिलेगा, जिसमें पिछले बजट के 21 लाख पशु भी शामिल हैं। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना के विस्तार के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।

1 दिसंबर से चल रहा बीमा शिविर
बजट घोषणा के अनुसार 10-10 लाख दुधारू गाय-भैंस, 10-10 लाख भेड़-बकरी तथा 2 लाख ऊँट वंशीय पशुओं का बीमा किया जाएगा। इन विशेष बीमा शिविरों की शुरुआत 1 दिसंबर से हुई थी। अब एक ऊँट के बजाय 10 ऊंटों का बीमा किया जा सकेगा। पशुपालकों को बीमा का फायदा लेने के लिए अपने पशुओं का ऑनलाइन पंजीकरण मोबाइल ऐप, वेबसाइट या ई-मित्र के माध्यम से करना अनिवार्य है। पशुपालन विभाग के कर्मचारी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।
स्वास्थ्य प्रमाण पर जारी होता है
शिविरों में पशु चिकित्सक और बीमा सर्वे एजेंट संयुक्त रूप से पंजीकृत पशुओं का निरीक्षण कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करते हैं। इसके बाद एसआईपीएफ द्वारा बीमा पॉलिसी जारी की जाएगी, जिसमें 21 दिन का ग्रेस पीरियड रहेगा। ग्रेस पीरियड के बाद पशु की मृत्यु होने पर तुरंत सूचना देना आवश्यक होगा।
पशु चिकित्सालय जसरापुर प्रभारी डॉ. योगेश आर्य ने बताया कि बीमा पंजीकरण और विशेष शिविरों के सफल संचालन में पशुधन निरीक्षक अल्का चौधरी, संदीप कुमार, सचिन कुमावत, प्रियंका, पूजा, पशु परिचर संदीप कुमार, ममता, मन्दरूप और नवीन जांगिड़ का सहयोग रहा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009440


