[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में एसएफआई का 56वां स्थापना दिवस मनाया:नई शिक्षा नीति रद्द करने, फीस वृद्धि रोकने और छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की बुलंद मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में एसएफआई का 56वां स्थापना दिवस मनाया:नई शिक्षा नीति रद्द करने, फीस वृद्धि रोकने और छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की बुलंद मांग

स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, देशभक्ति गीतों और राजस्थानी नृत्य ने बांधा समां

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के दक्ष प्रजापति छात्रावास में मंगलवार को छात्र संगठन एसएफआई का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नई शिक्षा नीति को रद्द करने, फीस वृद्धि रोकने और छात्रसंघ चुनाव बहाल करने सहित कई प्रमुख मांगें उठाई गईं।

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के सामने केक काटा

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वाजारोहण और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष केक काटकर की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय सदस्य नीरज मेहला और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कमेटी सदस्य छात्रा संयोजक बबलेश वर्मा थीं। ध्वाजारोहण और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक ने की।

नई शिक्षा नीति रद्द करने, फीस वृद्धि रोकने का मुद्दा उठाया

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक ने आगामी दिनों के लिए संगठन के संकल्पों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सार्वजनिक शिक्षा को बचाने, नई शिक्षा नीति रद्द करने, फीस वृद्धि पर रोक लगाने, बकाया छात्रवृत्ति तत्काल जारी करने और छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग की। इसके अतिरिक्त, कन्या महाविद्यालय बबाई में स्नातकोत्तर विषयों को खुलवाने की भी मांग की गई।

केंद्रीय विश्वविद्यालय के सदस्य नीरज मेहला ने संगठन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, नई शिक्षा नीति और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। केंद्रीय कमेटी सदस्य छात्रा संयोजक बबलेश वर्मा ने अपने संबोधन में वर्तमान में महिलाओं पर बढ़ते अपराधों पर विस्तृत जानकारी दी।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, राजस्थानी नृत्य, महापुरुषों की जीवनी पर आधारित प्रस्तुतियां, एकल और सामूहिक गीत जैसी अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को जिला कमेटी की ओर से संगठन के प्रतीक चिन्ह के रूप में मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सैनी, पूर्व छात्रसंघ सचिव दिनेश बबेरवाल, छात्र नेत्री पायल नायक, सीमा सैनी, जिला महासचिव विक्रम यादव, पिंकू गुर्जर, इशिका प्रजापति, रिहान कूरैशी, लखन नायक, करण सैनी, लक्ष्मी शेखावत, छात्रा संयोजक बबलेश वर्मा, केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथी नीरज मेहला, रुखसार, पूनम, गुंजन नायक, दीपांशु वैष्णव कॉलेज कमेटी महासचिव, अवनि सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles