सिंघाना में अरावली बचाओ रैली, ज्ञापन दिया:युवाओं ने तख्तियां लहराई, आदेशों की प्रतिलिपियां जलाकर विरोध जताया
सिंघाना में अरावली बचाओ रैली, ज्ञापन दिया:युवाओं ने तख्तियां लहराई, आदेशों की प्रतिलिपियां जलाकर विरोध जताया
सिंघाना : अरावली पर्वतमाला के संरक्षण की मांग को लेकर ‘सहयोग एक पहल संस्थान’ के देखरेख में शुक्रवार को सिंघाना में पैदल विरोध रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व संस्थान के अध्यक्ष डी. पी. सैनी ने किया। यह पैदल विरोध रैली सिंघाना स्थित कृष्णा मैरिज गार्डन के सामने से शुरू हुई। यह सिंघाना बाईपास होते हुए सिंघाना पुलिस थाने के सामने से गुजरी और आईसीआईसीआई बैंक के सामने तक पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने हाथों में तख्तियां और तिरंगा झंडा लेकर ‘अरावली बचाओ’ के नारे लगाए।

रैली के दौरान युवाओं ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों की प्रतिलिपियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने ‘आदेश वापस लो’ और ‘अरावली बचाओ-राजस्थान बचाओ’ जैसे नारे बुलंद किए। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सिंघाना के प्रतिनिधि एवं सिंघाना पटवारी बलबीर गुर्जरबास को सौंपा गया। संस्थान अध्यक्ष डी. पी. सैनी ने इस अवसर पर कहा कि अरावली पर्वतमाला केवल पहाड़ नहीं, बल्कि राजस्थान की जीवनरेखा है। उन्होंने जोर दिया कि इसके संरक्षण से ही पर्यावरण संतुलन, जल सुरक्षा और भविष्य सुरक्षित रह सकता है।
ये रहे मौजूद
इस विरोध प्रदर्शन रैली में संस्थान अध्यक्ष डीपी सैनी, महासचिव अजीत जांगिड़, कोषाध्यक्ष सियाराम शर्मा, सचिव रफीक खान, संरक्षक विक्रम सिंह, प्रचार मंत्री राजू गराटी, सचिव बुधराम गुर्जरबास, प्रवक्ता पवन अग्रवाल, प्रचार मंत्री रणजीत सैनी, रामप्रसाद, विशाल गुर्जर, बाबूलाल कालोडीया, दीनदयाल ज़ैदिया, आकाश सैनी, नरेश डीलर, बनवारी लाल सैनी शिक्षक, राहुल एनआरआई, अमित गराटी एनआरआई, पार्षद अशोक सैनी, हेतराम गोठवाल, पार्षद राजेश मीणा, वेद प्रकाश ठेकेदार, पार्षद लक्ष्मीकांत, हिमांशु सैनी, सुनील ईमित्र, विजेंद्र शिक्षक, सोनू पंडित, मनीष सैनी, रामनिवास सैनी, और पंकज सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017146


