[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, हजारों पानी व्यर्थ बह रहा:कंचनिया की ढाणी में पेयजल संकट, ग्रामीणों ने विरोध की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, हजारों पानी व्यर्थ बह रहा:कंचनिया की ढाणी में पेयजल संकट, ग्रामीणों ने विरोध की चेतावनी दी

सिंघाना में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, हजारों पानी व्यर्थ बह रहा:कंचनिया की ढाणी में पेयजल संकट, ग्रामीणों ने विरोध की चेतावनी दी

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति क्षेत्र की कंचनिया की ढाणी में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन में केवल आधे घंटे ही पानी की आपूर्ति की जाती है, जिससे दैनिक जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है। पिछले बीस दिनों में इस समस्या को लेकर अधिकारियों को चार से पांच बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है।

यह जलसंकट कंचनिया की ढाणी के पास सिंघाना–जयपुर स्टेट हाईवे पर जलदाय विभाग की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से आया। अधिक प्रेशर के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। पाइपलाइन टूटने के कारण जो सीमित पानी की आपूर्ति होती है, वह भी कई बार सड़क पर बहकर नष्ट हो जाती है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पाइपलाइन के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। समय पर मरम्मत नहीं होने से क्षेत्र में बार-बार जलसंकट की स्थिति बन रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पाइपलाइन को शीघ्र दुरुस्त कर नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, अन्यथा वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Related Articles