सुलताना का बास गांव में आवारा कुत्तों से परेशान लोग:स्कूल जाने से डर रहे बच्चे, ग्रामीणों ने प्रशासन से की समाधान की मांग
सुलताना का बास गांव में आवारा कुत्तों से परेशान लोग:स्कूल जाने से डर रहे बच्चे, ग्रामीणों ने प्रशासन से की समाधान की मांग
चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र के सुलताना का बास में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। इसके कारण सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल जाने में काफी डर लग रहा है। ग्रामीणों ने इस स्थिति पर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल समाधान की मांग की है।
कुत्तों की वजह से बाइक सवार हुआ घायल
ग्रामीणों का कहना है कि, सुबह और शाम गांव की मुख्य सड़कों पर आवारा कुत्तों के झुंड खुलेआम घूमते हैं। यह समस्या केवल बच्चों तक सीमित नहीं है, कुत्ते अब राहगीरों और बाइक सवारों पर भी हमला कर रहे हैं। हाल ही में एक बाइक सवार का कुत्तों ने पीछा किया, जिससे वह गिरकर घायल हो गया।
स्कूल जाने से डर रहे हैं बच्चे
एक स्कूली छात्र ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा- वे दूर खेतों से स्कूल आते हैं, लेकिन रास्ते में कुत्तों का झुंड उन्हें घेर लेता है। छात्र ने बताया कि कुत्तों ने उसके कई दोस्तों को काटा है। स्कूल के शिक्षकों ने भी पुष्टि की है कि कुत्तों के हमले के डर से कई बच्चे अब स्कूल नहीं आ रहे हैं।
प्रशासन पर कार्रवाई न करने के आरोप
ग्रामीणों ने बताया- उन्होंने इस समस्या को लेकर वन विभाग और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में शिकायत की है। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि इन कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए या हटाया जाए ताकि बच्चे सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर सकें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2017203


