झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन को एक माह पूरा होने पर मंगलवार को संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान संघर्ष समिति के लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए खेतड़ी को जिला बनाने की मांग की है।
एक माह से दे रहे है धरना व अनशन
संघर्ष समिति के धर्मेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से पिछले एक महीने से एसडीएम कार्यालय के सामने धरना व अनशन किया जा रहा है। खेतड़ी वर्तमान समय में जिला बनने की सभी शर्तें पूरी करने के बावजूद भी सरकार की ओर से की जा रही अनदेखी से आमजन में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। जब सरकार की ओर से नगर पालिका व उप तहसील जैसे क्षेत्रों को जिला बना दिया ऐसे में खेतड़ी को जिला नहीं बनाए जाने से खेतड़ी की जनता को गहरा आघात लगा हुआ है।
खेतड़ी को जिला बनाने की मांग
ऐतिहासिक व भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो खेतड़ी पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है। खेतड़ी के राजा अजीत सिंह ने स्वामी विवेकानंद को शिकागो के धर्म सम्मेलन में भेज कर सनातन धर्म के प्रचार को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया था, जिसकी वजह से खेतड़ी की पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनी हुई है। इसके बावजूद भी खेतड़ी की पहचान को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। खेतड़ी में बना अजीत विवेक संग्रहालय आज लोगों को बेहतर प्रेरणा दे रहा है।
सद्बुद्धि यज्ञ में दी आहुतियां
संघर्ष समिति के लोगों ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही खेतड़ी को जिला नहीं बनाया गया तो खेतड़ी के लोगों की ओर से आंदोलन में तेजी लाई जाएगी और बड़े स्तर पर आंदोलन कर जिला बनाने की मांग की जाएगी। इस दौरान पंडित प्रकाश शास्त्री द्वारा विधि पूर्वक मंत्रोच्चार द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ में आहुतियां दी गई।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सत्यनारायण भार्गव, संजय सुरोलिया, दिनेश सोनगरा, दुर्गाप्रसाद सैनी, जयप्रकाश सोनी, राजेन्द्र यादव, ज्योति भारद्वाज, शशि सैनी, नागरमल सैनी, राजेश सांखला, नंदकिशोर चौकड़ीवाला, मोहनलाल सैनी, लक्षमीकांत शर्मा, पवन शर्मा, चौथमल सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, लाखन सिंह, सुभाष सैनी अनेक लोग मौजूद थे।