सांसद अमराराम बोले, अरावली बचाने आखिरी सांस तक लड़ेंगे:रानोली में शहीद जे.पी. यादव क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
सांसद अमराराम बोले, अरावली बचाने आखिरी सांस तक लड़ेंगे:रानोली में शहीद जे.पी. यादव क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
रानोली : रानोली के गणगौर स्टेडियम में गुरुवार को शहीद जे.पी. यादव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सांसद अमराराम ने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि इसे बचाने के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने शॉट लगाकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
सांसद अमराराम ने अपने संबोधन में कहा कि जब किसान अपने अधिकारों के लिए 13 महीने तक सड़कों पर सर्दी, गर्मी और तूफानों का सामना कर सकते हैं, तो अरावली का सवाल केवल राजस्थान का नहीं, पूरे देश का है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरावली पर्वतमाला हमारा जीवन है और इसे किसी भी कीमत पर खनन माफियाओं के हवाले नहीं होने दिया जाएगा।
यह प्रतियोगिता पिछले 25 वर्षों से क्षेत्र की प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिताओं में अपनी पहचान बनाए हुए है। आयोजन समिति के अध्यक्ष झाबर मल आर्य और संयोजक ईश्वर लाल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार रुपये और उपविजेता टीम को आकर्षक नकद पुरस्कार मिलेगा। मैन ऑफ द सीरीज को 5100 रुपये दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी राजस्थान चौधरी नारायण सिंह थे, जबकि अध्यक्षता सांसद अमराराम ने की। विशिष्ट अतिथियों में शाहपुरा विधायक मनीष यादव, जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल, रानोली सरपंच ओंकार मल सैनी, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष महेश चौधरी, पलसाना सहकारी समिति अध्यक्ष भींवाराम बाजियां, आर्यन कॉलेज निदेशक राजेश मूवाल, पंचायत समिति सदस्य हेमंत यादव, वैध की ढाणी सरपंच प्रतिनिधि बुधाराम कुमावत, अमोलक कुमावत, एडवोकेट सुरेंद्र फुलवारियां और आशिफ खान सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबला शिश्युं और रानोली के बीच खेला गया। रानोली की टीम 8 ओवर में 39 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में शिश्युं टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000115


