पाटन में रास्ते के विवाद पर ग्रामीणों का प्रदर्शन:विधायक ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया, धरने पर बैठे
पाटन में रास्ते के विवाद पर ग्रामीणों का प्रदर्शन:विधायक ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया, धरने पर बैठे
पाटन : पाटन क्षेत्र के डूंगा की नांगल में खातेदारी भूमि पर रास्ते को लेकर विवाद हो गया। एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विधायक सुरेश मोदी ग्रामीणों के साथ पाटन थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार, डूंगा की नांगल स्थित बणी की ढाणी, भोपा की ढाणी, दासाला की ढाणी और बागवाला जैसी ढाणियों को जोड़ने वाले कटानी रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर उसे बंद कर दिया था। ग्रामीणों और काश्तकारों की शिकायत पर एलआर एक्ट की धारा 251 के तहत सक्षम न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवा दिया था।
यह रास्ता संयुक्त खातेदारी भूमि से होकर गुजरता है। रास्ता खुलने के बाद खातेदार दो गुटों में बंट गए। एक गुट रास्ते को जारी रखने के पक्ष में था, जबकि दूसरा गुट इसका विरोध कर रहा था, जिससे दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
स्थानीय प्रशासन ने झगड़ा कर रहे खातेदारों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोग प्रशासन से उलझ गए। इस पर पुलिस ने कुछ युवकों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की। इसी कार्रवाई से नाराज दूसरे पक्ष ने इसे एकतरफा और भेदभावपूर्ण बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दूसरे पक्ष पर भी कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक सुरेश मोदी पाटन थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। विधायक मोदी ने कहा कि जब तक पीड़ित खातेदारों को न्याय नहीं मिलेगा, वे चैन से नहीं बैठेंगे।
इस संबंध में पाटन तहसीलदार सुभाष चंद ने बताया कि ग्रामीणों के परिवाद पर नियमानुसार कटानी रास्ता खुलवाया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि खातेदारी भूमि से संबंधित यह मामला संयुक्त खातेदारों का आपसी विवाद है, जिसमें प्रशासन का कोई लेना-देना नहीं है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000219


