सिंघाना के गोगाजी मंदिर से लाखों की चोरी:2 लाख रुपए के 5 छत्र ले गया बदमाश, 5 मिनट में वारदात को दिया अंजाम
सिंघाना के गोगाजी मंदिर से लाखों की चोरी:2 लाख रुपए के 5 छत्र ले गया बदमाश, 5 मिनट में वारदात को दिया अंजाम
सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र में एक चोर ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थाना अधिकारी सुगन सिंह मीणा ने बताया-घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है। एक चोर रायपुर जाटान स्थित गोगाजी के मंदिर में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर से करीब 2 लाख रुपए के चांदी के छत्र चुराकर ले गया। इस दौरान घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी में दिखा बदमाश
रायपुर जाटान निवासी संदीप शास्त्री ने बताया-गोगाजी महाराज का मंदिर काफी पुराना है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे ेएक युवक प्लास्टिक का कट्टा लेकर मंदिर में घुसा। इस दौरान उसने आसपास देखकर गोगाजी महाराज की प्रतिमा पर लगे छोटे और बड़े पांच चांदी के छत्र उतारे और कट्टे में लेकर भाग गया।
दो तस्वीरों में देखिए चोरी की वारदात…


मंदिर पहुंचे पुजारी को चोरी की घटना का पता चला
शाम को जब ग्रामीण पूजा करने मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर का सामान बिखरा हुआ था और चांदी के छत्र गायब थे। चोरी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए और सिंघाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
युवक की पहचान कर तलाश में जुटी पुलिस
सूचना पर सीआई सुगन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक जानकारी जुटाई। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर सामने आया कि एक युवक चांदी के छत्र तोड़कर कट्टे में डालकर ले गया। पुलिस ने संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाई और युवक की फुटेज सोशल मीडिया पर जारी कर उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
ग्रामीणों ने इस प्रकार की वारदात को आस्था पर चोट बताया और पुलिस से मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इस संबंध में संदीप शास्त्री की ओर से थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है।
थाना अधिकारी बोले-जल्द आरोपी को करेंगे गिरफ्तार
थानाधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017147


