एसएफआई खेतड़ी कॉलेज कमेटी का चतुर्थ सम्मेलन संपन्न
प्रियांशु शर्मा अध्यक्ष व दीपांशु वैष्णव महासचिव निर्वाचित
खेतड़ी : छात्र संगठन एसएफआई खेतड़ी की कॉलेज कमेटी का चतुर्थ सम्मेलन विधिवत रूप से आयोजित किया गया। सम्मेलन की शुरुआत संगठन का ध्वज फहराकर तथा स्वाधीनता, जनतंत्र और समाजवाद के नारों के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कॉलेज कमेटी अध्यक्ष दीपक कटारिया ने की।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रियांशु शर्मा को कॉलेज कमेटी अध्यक्ष एवं दीपांशु वैष्णव को महासचिव निर्वाचित किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर तेजपाल, जानू, धर्मेंद्र रोहिल्ला एवं पुष्पेंद्र का चयन किया गया। सचिव पद के लिए रोहित कुमार, लोकेश, अमित एवं फरदीन को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही 31 सदस्यीय कॉलेज कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन की विचारधारा एवं आगामी संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व छात्रसंघ सचिव दिनेश बबेरवाल ने नई शिक्षा नीति की आलोचना करते हुए इसे छात्र विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है, जिससे छात्र मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। साथ ही पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण नहीं हो पा रहा है और शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
सम्मेलन में जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार नायक, पूर्व कॉलेज कमेटी अध्यक्ष दीपक कटारिया, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सैनी, छात्र नेत्री पायल नायक, सीमा सैनी, प्रियांशु, दीपेंद्र, इशिका, छात्र नेता रिहान कुरैशी, लक्ष्मी शेखावत, जानू, धर्मेंद्र रोहिल्ला, रोहित कुमार, लोकेश, फरदीन, करण सैनी, अमित, नीलम सैनी, रश्मिका सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2017209


