[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में कल निकाला जाएगा पैदल मार्च:अरावली बचाओ आंदोलन के तहत होगा प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान को मिला व्यापक समर्थन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में कल निकाला जाएगा पैदल मार्च:अरावली बचाओ आंदोलन के तहत होगा प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान को मिला व्यापक समर्थन

चूरू में कल निकाला जाएगा पैदल मार्च:अरावली बचाओ आंदोलन के तहत होगा प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान को मिला व्यापक समर्थन

चूरू : चूरू में अरावली बचाओ आंदोलन के हस्ताक्षर अभियान को व्यापक समर्थन मिला है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने सबसे पहले हस्ताक्षर कर इस मुहिम का समर्थन किया। डॉ. पुकार ने युवाओं की इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि आज का युवा न केवल बेरोजगारी से जूझ रहा है, बल्कि पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दों पर भी जागरूक है।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने अरावली क्षेत्र में अत्यधिक खनन से बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इसका सीधा प्रभाव आमजन के स्वास्थ्य पर पड़ेगा, जिससे श्वास संबंधी रोग, त्वचा रोग और अन्य गंभीर बीमारियां बढ़ सकती हैं। इस अवसर पर अस्पताल उप अधीक्षक डॉ. इदरीश खान सहित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को देंगे ज्ञापन भगत सिंह युवा क्रांतिकारी मंच के संयोजक राजेश चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इंद्रमणि पार्क से कलेक्ट्रेट सर्किल तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Related Articles