सूरजगढ़ को 1092 करोड़ की पेयजल परियोजना की सौगात:पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने सुशासन रथ यात्रा में की घोषणा
सूरजगढ़ को 1092 करोड़ की पेयजल परियोजना की सौगात:पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने सुशासन रथ यात्रा में की घोषणा
सूरजगढ़ : पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने सुशासन रथ यात्रा के दौरान सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्षेत्र के लिए 1092 करोड़ रुपये की पेयजल परियोजना की सौगात दी है। इस परियोजना से क्षेत्र की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा।
अहलावत ने जानकारी दी कि कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना के तहत यह राशि स्वीकृत की गई है। इसके माध्यम से सूरजगढ़ के 285 गांवों में पाइपलाइन बिछाकर घर-घर नल कनेक्शन के जरिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
सुशासन (सुराज) यात्रा रथ मोई सद्दा, पुहाणिया, श्यामपुरा, मणाणा, शाहपुरा और गाड़ाखेड़ा गांवों में पहुंचा। यात्रा का उद्देश्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। अहलावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पारदर्शी प्रशासन, त्वरित निर्णय और जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
यात्रा प्रभारी सुभाष शर्मा ने भी विकास कार्यों, सुशासन प्रयासों और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से इनका अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य वर्षा सोमरा, सुखवीर मील, भाजपा नेता विकास भालोठिया, मोई सद्दा सरपंच माया देवी, विधानसभा संयोजक सुशील गुर्जर, बुहाना भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह तंवर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972775
