बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का लोयल में भव्य स्वागत, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर जताई श्रद्धा
बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का लोयल में भव्य स्वागत, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर जताई श्रद्धा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : शेखावाटी क्षेत्र में आस्था के प्रतीक परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस से पूर्व उनकी दिव्य संदेश यात्रा पुण्य नगरी चिड़ावा से विधिवत रूप से प्रारंभ हुई। बाबा के जीवन मूल्यों, सेवा, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का संदेश लेकर निकली यह यात्रा क्षेत्र में धार्मिक वातावरण का सृजन कर रही है। यात्रा अपने आठवें दिन जसरापुर के अस्थल मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह बाबा की आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात ग्राम पंचायत लोयल के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर दादू द्वारा अस्थल मंदिर के महंत विजय दास महाराज ने मंत्रोच्चार के साथ यात्रा को विदा किया।
अस्थल मंदिर परिसर में यात्रा के विदाई अवसर पर राधेश्याम जांगिड़, शिवकुमार सुरेलिया, छगनलाल शर्मा, डॉक्टर गिरधारी लाल पांडे, राजेश जलिन्द्रा, विक्रम सेडूका, पंडित अजय शास्त्री सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारों के साथ यात्रा की सफलता और क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की।दिव्य संदेश यात्रा के ग्राम पंचायत लोयल स्थित बाबा रामदेव मंदिर के सामने पहुंचते ही धार्मिक उल्लास का माहौल बन गया। पूर्व सरपंच कुंभाराम काजला की अगुवाई में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने बाबा के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए यात्रा में सहभागिता निभाई।
इस दौरान यात्रा संयोजक बाबा के कृपा शिष्य प्रभुशरण तिवाड़ी, पंडित सियाराम शर्मा, सुरेश शेखावत, सुभाष धाबाई, रत्तीराम राजोतिया, सुरेन्द्र डांगी, विक्रम सिंह और श्याम राणा का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बाबा के मंगल पाठ का सामूहिक वाचन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि, क्षेत्र की खुशहाली और आपसी भाईचारे की कामना की। आरती एवं मंगल पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने यात्रा से प्राप्त आध्यात्मिक संदेशों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मंदरुप काजला, कैप्टन शेर सिंह, घीसाराम योगी, हरि सिंह निर्वाण, कमल सिंह राजपूत, कपिल काजला, बुधराम योगी, सुनील कुमार, रामू, भंवर सिंह, संजय कुमार, सुरेश काजला, संदीप टेलर, राजू शर्मा, रक्षित कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972760
