[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में खेतों में बिना अनुमति फोटो ले रहा बीमाकर्मी:ग्रामीणों ने रोक कर घेरा, आरोप- गलत तस्वीरें लेकर बीमा क्लैम में करता है गड़बड़ी, पुलिस ने देर रात छुड़वाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में खेतों में बिना अनुमति फोटो ले रहा बीमाकर्मी:ग्रामीणों ने रोक कर घेरा, आरोप- गलत तस्वीरें लेकर बीमा क्लैम में करता है गड़बड़ी, पुलिस ने देर रात छुड़वाया

सादुलपुर में खेतों में बिना अनुमति फोटो ले रहा बीमाकर्मी:ग्रामीणों ने रोक कर घेरा, आरोप- गलत तस्वीरें लेकर बीमा क्लैम में करता है गड़बड़ी, पुलिस ने देर रात छुड़वाया

सादुलपुर : सादुलपुर के निकटवर्ती गांव बेवड़ में देर रात उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब एक बीमा कंपनी का कर्मचारी बिना अनुमति खेतों में फसलों की तस्वीरें लेते हुए पकड़ा गया। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कर्मचारी को रोक लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात कर्मचारी को ग्रामीणों से छुड़वाकर अपने साथ ले गई।

स्थानीय सुनील पूनिया ने बताया कि बीमा कंपनी का यह कर्मचारी किसानों की अनुमति के बिना खेतों में तस्वीरें ले रहा था। ग्रामीणों द्वारा सरकारी आदेश या अनुमति पत्र मांगे जाने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे रोककर पूछताछ शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीमा कंपनियों के कर्मचारी अक्सर रात के समय खेतों में जाकर फसलों की गलत तस्वीरें लेते हैं। किसानों के मुताबिक, चने की फसल का बीमा होने पर तस्वीर में सरसों की फसल दिखाई जाती है, और सरसों का बीमा होने पर चने की फसल दर्शा दी जाती है। इस तरह की धोखाधड़ी से बीमा क्लेम के दौरान किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत के बाद कर्मचारी को अपने साथ ले गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि बीमा कंपनियों के कर्मचारियों को किसानों की स्पष्ट अनुमति और सरकारी आदेश के बिना खेतों में प्रवेश की अनुमति न दी जाए, ताकि किसानों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सके।

Related Articles