सरदारशहर पुलिस ने फरार वारंटी को पकड़ा:लंबे समय से थी पुलिस को तलाश, कस्बे में होने की सूचना पर दी दबिश
सरदारशहर पुलिस ने फरार वारंटी को पकड़ा:लंबे समय से थी पुलिस को तलाश, कस्बे में होने की सूचना पर दी दबिश
सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक अस्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया- यह गिरफ्तारी जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संजय निवासी गोशाला वास, के रूप में हुई है। संजय मारपीट के एक प्रकरण में वांछित था और वर्ष 2023 से फरार चल रहा था। न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था।
पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दी दबिश
थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया-पुलिस फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार निगरानी रख रही थी। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को आरोपी के कस्बा क्षेत्र में होने की सटीक सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई कर उसे दबोच लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस गिरफ्तारी से लंबित मामले में कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और क्षेत्र में कानून का भय कायम होगा। पुलिस ने यह भी बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में पुलिस की सक्रियता को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। जिला पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971559


