[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के पपुरना में विकास रथ रवाना:सरकार के 2 साल के कामों की जानकारी दी, सुझाव मांगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के पपुरना में विकास रथ रवाना:सरकार के 2 साल के कामों की जानकारी दी, सुझाव मांगे

खेतड़ी के पपुरना में विकास रथ रवाना:सरकार के 2 साल के कामों की जानकारी दी, सुझाव मांगे

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के पपुरना में शनिवार को राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में 15 दिनों तक प्रत्येक पंचायत में सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देगा और आमजन से सुझाव मांगेगा।

आमजन तक पहुंचाया जाएगा विकास का ब्योरा

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम धर्मपाल गुर्जर थीं, जबकि अध्यक्षता शेर सिंह निर्वाण ने की। अतिथियों ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पूनम गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले दो सालों में आमजन के लिए कई विकास कार्य करवाए हैं, जिनका ब्योरा इस विकास यात्रा रथ के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के दौरान आमजन से उनकी समस्याओं को लेकर सुझाव भी मांगे जाएंगे। इन सुझावों को सुझाव पेटी में डालने पर सरकार द्वारा उनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। यह पहल सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में की गई है।

पूनम गुर्जर ने अपने विधायक बनने के बाद खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने सड़कों के निर्माण, स्कूलों के उन्नयन, नए स्कूल भवनों के निर्माण और गांवों में चिकित्सा सुविधा के लिए उप-स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से नीमकाथाना से सिंघाना, राजोता से हरियाणा सीमा, मेहाड़ा से मावंडा और पपुरना से रामकुमारपुरा तक की सड़कों के निर्माण का जिक्र किया।

योजनाओं का लाभ उठाने का आह्लान

इस अवसर पर उन्होंने आमजन से राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला महामंत्री निखिल शर्मा, मेहाड़ा मंडल अध्यक्ष प्रभु राजोता, संजय देव गुर्जर, हजारीलाल ग्रेट, दीपचंद ठेकेदार, रघुवीर पहलवान, महेन्द्र खारिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles