[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानोता जाटान–लोयल सड़क निर्माण में अनियमितता के आरोप: पीडब्ल्यूडी विभाग ने की जांच, एक माह बाद पुनः निरीक्षण व ठेकेदार का भुगतान रोकने का आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मानोता जाटान–लोयल सड़क निर्माण में अनियमितता के आरोप: पीडब्ल्यूडी विभाग ने की जांच, एक माह बाद पुनः निरीक्षण व ठेकेदार का भुगतान रोकने का आश्वासन

ग्रामीणों का आरोप-निष्पक्ष जांच के बजाय ठेकेदार को बचाने में जुटा पीडब्ल्यूडी विभाग, उच्च अधिकारियों से जांच की मांग, कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : मानोता जाटान के शहीद सुमेर सिंह पायल स्मारक से लोयल तक लगभग 4 किलोमीटर सड़क निर्माण को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग हरकत में आया। शनिवार को पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता खंड खेतड़ी प्रणव कुमार मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य की जांच की।गौरतलब है कि सड़क निर्माण पूरा होने के कुछ ही दिनों बाद सड़क उखड़ने और घटिया सामग्री लगाने के आरोप लगाते हुए मानोता जाटान व लोयल के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों का कहना था कि निर्माण कार्य के दौरान निर्धारित मात्रा में सामग्री नहीं डाली गई, जिसको लेकर पहले भी काम रुकवाया गया था।

जांच के दौरान अधिशासी अभियंता प्रणव कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुसार किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सर्दी का मौसम होने के कारण सड़क पूरी तरह सेट होने में समय लग रहा है, इसी वजह से कुछ स्थानों पर हाथों से उखड़ती प्रतीत हो रही है। आवागमन बढ़ने और सड़क के सूखने के बाद यह पूरी तरह जम जाएगी और कोई परेशानी नहीं रहेगी।

उन्होंने ग्रामीणों को एक माह का समय देते हुए आश्वासन दिया कि यदि इस अवधि में सड़क निर्माण में कोई कमी सामने आती है या कहीं से क्षति होती है तो उसका सुधार कराया जाएगा। साथ ही सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार का भुगतान फिलहाल रोकने की बात कही गई। एक माह बाद पुनः जांच कर ग्रामीणों की सहमति के बाद ही भुगतान किया जाएगा। यदि जांच में ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता प्रणव कुमार तथा ग्रामीणों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। ग्रामीण सुरेश ताखर और सूबेदार चंदगी राम ढाका सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच नहीं की गई और विभागीय अधिकारी ठेकेदार का पक्ष ले रहे हैं।ग्रामीणों ने खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर से मिलने, जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने तथा निर्माण कार्य की जांच उच्च अधिकारियों से करवाने की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क निर्माण की गुणवत्ता की निष्पक्ष जांच और आवश्यक सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस मौके पर सूबेदार चंदगीराम ढाका, देवकरण पायल, सूबेदार सुरेश ताखर, राम सिंह मास्टर, दिलीप काजला, अनीश काजला, विकास काजला, पंकज काजला, शीशराम काजला, विकी काजला, राकेश काजला, सुमेर काजला, हरि सिंह काजला, महिपाल काजला, महेन्द्र सिंह, प्रमोद शर्मा,मेगचंद महला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles