[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्काउट-गाइड में संस्कार सर्वोपरि – सीओ स्काउट महेश कलावत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

स्काउट-गाइड में संस्कार सर्वोपरि – सीओ स्काउट महेश कलावत

रोवर-रेंजर निपुण प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस पर शिविर का किया अवलोकन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के तत्वावधान में आयोजित रोवर-रेंजर निपुण प्रशिक्षण शिविर एस.एन. गर्ल्स बी.एड. कॉलेज नवलगढ़ में 17 दिसंबर 2025 से चल रहा है। शिविर के तृतीय दिवस पर सीओ स्काउट झुंझुनूं महेश कलावत ने शिविर का अवलोकन किया तथा रोवर-रेंजरों से परिचय प्राप्त कर शिविर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

अपने संबोधन में सीओ स्काउट महेश कलावत ने कहा कि व्यक्ति के परिचय में उसके संस्कार झलकते हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति में बड़ों के आदर-सम्मान, सहयोग, सेवा-भाव और उत्तम व्यवहार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण संस्कारित होता है, जिससे जीवन में अनुशासन और नैतिकता विकसित होती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्काउट-गाइड में संस्कार सर्वोपरि हैं।

इस अवसर पर जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा एवं पूर्व जिला प्रधान डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने संभागियों को शुद्ध आचरण व शुद्ध खान-पान का महत्व बताया। इससे पूर्व ध्वजारोहण के दौरान संरक्षक कैलाश चोटिया ने स्काउट-गाइड संगठन को सेवाभावी संस्था बताते हुए कहा कि इसकी यूनिफॉर्म पर आमजन का विशेष विश्वास और सम्मान है।

कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष अरुण शर्मा, सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया, लीडर ट्रेनर प्रहलाद राय जांगिड़, शिविर प्रभारी बीना रानी चंदेल, महेश कुमार मार्शल, महेंद्र कुमार सैनी, अंकित कुमार सांखनीया, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया सहित अनेक पदाधिकारियों ने संभागियों से संवाद किया।

एस.एन. गर्ल्स बी.एड. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष पिलानिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में स्काउटर सुल्तान सिंह सैनी, रूक्मानंद खत्री, कविराज आर्य, रौनक वर्मा, तथा संस्थान के डॉ. माया सांखला, पूजा सैनी, कमलेश कुमार, मीना सैनी, संदीप सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। शिविर का समापन 20 दिसंबर को होगा।

Related Articles