[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वर्गीय विजय दीप सिंह शेखावत की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

स्वर्गीय विजय दीप सिंह शेखावत की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

स्वर्गीय विजय दीप सिंह शेखावत की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : पिपली चौक स्थित नवयुवक मंडल ग्राउंड में स्वर्गीय विजय दीप सिंह शेखावत की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिजनों, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय विजय दीप सिंह शेखावत के पिता झबर सिंह, भाई कुलदीप सिंह व नवदीप सिंह, तथा पुत्र प्रणदीप सहित परिवार के सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर नवलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव सैनी, प्रवीण वर्मा, विकेश रॉयल, किशन सिंह, परमीत सिंह, प्रकाश सैनी, विजय सैनी, प्रहलाद सिंह शेखावत सहित अनेक गणमान्यजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

वक्ताओं ने स्वर्गीय विजय दीप सिंह शेखावत के आदर्श, स्वावलंबी एवं सरल जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सादगी, परिश्रम और सामाजिक समरसता को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया। उनका जीवन आज भी युवाओं व समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

सभा के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Related Articles