दाधीच बोले- भाजपा में व्यक्ति नहीं, विचार और संगठन महत्वपूर्ण:प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं आए, ढोल-नगाड़ों से स्वागत
मैं जिले के हर कार्यकर्ता की सेवा के लिए समर्पित रहूँगा- मुकेश दाधीच
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भाजपा नेता मुकेश दाधीच पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं आए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीकर बॉर्डर से लेकर झुंझुनूं शहर के गांधी चौक तक कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच दाधीच का अभिनंदन किया गया।
तोरण द्वार बनाकर स्वागत किया
मुकेश दाधीच के झुंझुनूं जिले की सीमा में प्रवेश करते ही स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया। सीकर बॉर्डर पर नवलगढ़ के पास कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद नवलगढ़ से झुंझुनूं शहर और फिर बगड़ तक जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर उनका स्वागत किया गया। झुंझुनूं शहर के टोल टैक्स नाके पर भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उन्हें लाद दिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष दाधीच ने कहा- संगठन सर्वोपरि
दाधीच ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज जो स्नेह और आशीर्वाद मुझे झुंझुनूं की वीर धरती पर मिला है, वह मेरा नहीं बल्कि भाजपा के प्रत्येक निष्ठावान कार्यकर्ता का सम्मान है। भाजपा में व्यक्ति नहीं, विचार और संगठन महत्वपूर्ण है। शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान में कभी कमी नहीं आने दूंगा।
ढुकिया के आवास पर 51 किलो की माला से अभिनंदन
जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया ने अपने निजी आवास पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। ढुकिया ने मुकेश दाधीच का 51 किलो की पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच संगठन से जुड़े आगामी कार्यों पर चर्चा भी हुई। दाधीच ने कहा कि अनुभवी नेताओं का मार्गदर्शन और युवाओं का जोश ही पार्टी की असली पूंजी है।
इस पूरे दौरे और स्वागत कार्यक्रमों के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वंभर पूनिया, कमलकांत शर्मा, महेंद्र चंदवा, संजय जाखड़, घमोरा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1969308


