नीमकाथाना रेलवे सलाहकार समिति की बैठक:अमृत भारत स्टेशन के तहत सुविधाओं पर चर्चा
नीमकाथाना रेलवे सलाहकार समिति की बैठक:अमृत भारत स्टेशन के तहत सुविधाओं पर चर्चा
नीमकाथाना : नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर सलाहकार रेलवे समिति की बैठक हुई। ये बैठक स्टेशन अधीक्षक रामस्वरूप मीणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत विकसित करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझावों और मांगों पर चर्चा की गई।
समिति ने यात्रियों के लिए उचित सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया, जिसमें खानपान, एटीएम और अन्य आवश्यक सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मदार-रोहतक ट्रेन (अप-डाउन) को नियमित रूप से फिर से चलाने की मांग की गई, जिसे 1 दिसंबर 2025 से बंद कर दिया गया था।
बैठक में ये भी सुझाव दिया गया कि रेलवे स्टेशन पर आरक्षण खिड़की रविवार को भी खोली जाए और उस पर एक स्थायी कर्मचारी नियुक्त किया जाए ताकि यात्रियों को आरक्षण कराने में असुविधा न हो। यात्रियों की सुरक्षा के लिए उचित सुविधाएं प्रदान करने और शहर के दोनों ओर खुलने वाली रेलवे पुलिया पर रैंप की सुविधा देने तथा इसे प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो पर उतारने की मांग भी रखी गई।
अन्य मांगों में एक नया अंडरब्रिज बनाना शामिल था जो प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर दो तक जुड़े। समिति ने लंबी दूरी की गाड़ियों (एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और जनशताब्दी) को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोकने का भी आग्रह किया, ताकि दिव्यांग, वृद्ध और बीमार यात्रियों को परेशानी न हो। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी जाने वाली जालियों के स्थान पर एक पक्की दीवार के निर्माण की मांग की गई।
इसके साथ ही रेल्वे स्टेशन पर सभी प्रकार की यात्री गाड़ियों का ठहराव 5 मिनट करवाया जाए, प्लेटफार्म नं. 2 पर टिन शैड, टॉयलेट, पानी की सुविधाएं हो, स्टेशन के पश्चिम में स्थित पार्किंग जो कुछ समय पहले बंद हुई उसे फिर से शुरू किया जाए, फाटक नं. 75 से 77 करीब 6 महीनों में कई लोगों की डी.एफ.सी. ट्रैक पार करते समय जान जा चुकी है पक्की दीवार का निर्माण करवाया जाए। वही फाटक नं. 76 पर अंडर ब्रिज को शीघ्र शुरू किया जाए। बैठक में चौथमल गर्ग, महेश मेगोतिया, रविंद्र अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, शरसिंह मीणा, महेश सहित सामिति के सदस्य मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1969237


