[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना निजी बस स्टैंड के हालात खराब:असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा, शौचालय भी बदहाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना निजी बस स्टैंड के हालात खराब:असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा, शौचालय भी बदहाल

नीमकाथाना निजी बस स्टैंड के हालात खराब:असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा, शौचालय भी बदहाल

नीमकाथाना : नीमकाथाना में नगर पालिका द्वारा 2 फरवरी 2021 को लाखों रुपए की लागत से जोड़ला जोहड़ा में बनवाया गया निजी बस स्टैंड बदहाली का शिकार है। निर्माण के लगभग तीन साल बाद भी यहां यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। बस स्टैंड पर न तो पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय की उचित सुविधा।

बस स्टैंड परिसर में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां बिजली और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण यात्री स्टैंड के अंदर जाने से कतराते हैं और बाहर से ही बसों में सवार होने को मजबूर हैं। ठेला संचालकों ने बताया कि गंदगी और सुविधाओं की कमी के चलते यात्री अंदर नहीं आते।

शौचालयों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। गंदगी के कारण उनमें इतनी दुर्गंध आती है कि अंदर जाना तो दूर, आसपास खड़े होना भी मुश्किल है। महिला यात्रियों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि महिला शौचालयों में भी गंदगी के कारण उनका उपयोग करना असंभव हो गया है, जिससे उन्हें खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

शाम होते ही यह बस स्टैंड असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। चालक और परिचालकों के अनुसार, शाम के समय शराबियों का डेरा लगा रहता है और चारों तरफ शराब की बोतलें बिखरी रहती हैं। महिला यात्री सुनीता ने बताया कि असामाजिक तत्वों की मौजूदगी के कारण उन्हें बस स्टैंड के अंदर जाने में डर लगता है।

Related Articles