[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुभाष चाहर बने तेजा सेना के नेछवा तहसील अध्यक्ष:सीकर जिलाध्यक्ष रामस्वरूप जाखड़ ने की नियुक्ति, समाजजनों और ग्रामीणों ने दी बधाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नेछवाराजस्थानराज्यसीकर

सुभाष चाहर बने तेजा सेना के नेछवा तहसील अध्यक्ष:सीकर जिलाध्यक्ष रामस्वरूप जाखड़ ने की नियुक्ति, समाजजनों और ग्रामीणों ने दी बधाई

सुभाष चाहर बने तेजा सेना के नेछवा तहसील अध्यक्ष:सीकर जिलाध्यक्ष रामस्वरूप जाखड़ ने की नियुक्ति, समाजजनों और ग्रामीणों ने दी बधाई

नेछवा : वीर तेजा सेना ने नेछवा तहसील के लिए नए अध्यक्ष की नियुक्ति की है। ढहर का बास ग्राम पंचायत के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चाहर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। तेजा सेना के सीकर जिलाध्यक्ष रामस्वरूप जाखड़ ने यह नियुक्ति की। इस निर्णय में प्रदेशाध्यक्ष श्रीराम बिजारणिया और महामंत्री सचिन पिलानिया की सहमति भी शामिल थी।

सुभाष चाहर की नियुक्ति पर समाज के प्रबुद्धजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। इस अवसर पर चाहर ने कहा कि वे नई टीम के साथ मिलकर संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करेंगे। उनकी नियुक्ति से नेछवा क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद है। चाहर ने सामाजिक सरोकार की भावना के साथ ग्राम पंचायत के विकास में भी योगदान देने की बात कही।

Related Articles